मुख्य समाचार
सीएम योगी ने अमेठी में 378.99 करोड़ रु0 की लागत की 02 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अमेठी में 378.99 करोड़ रुपये की लागत 02 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इनमें 292.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज अमेठी का शिलान्यास तथा 86.42 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के बाहर कार्य कर रहे प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को सकुशल वापस लाने का कार्य किया गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सांसद तथा विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने जनता के बीच जाकर लोगों की सेवा की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मंे केंद्र की सरकार इस देश की तस्वीर को बदला है। देश के हर नागरिक की तकदीर बदलने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के आधार पर कार्य कर रही है। प्रदेश में 45 लाख गरीब परिवारों को आवास, 2.61 करोड़ परिवारों को शौचालय, 1.43 करोड़ परिवारों को विद्युत कनेक्शन, 09 करोड़ लोगों को का गोल्डन कार्ड बनाकर सालाना 05 लाख तक स्वास्थ्य बीमा से कवर उपलब्ध कराया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर आसान हुआ है। इसमें अमेठी का भी बड़ा क्षेत्र आता है एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक इकाइयों को विकसित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि 70 वर्षों में प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे, आज प्रदेश में 35 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जिसमें अमेठी का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है, जिसका आज शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही गरीबों को बिजली, राशन, गैस कनेक्शन, चिकित्सा सुविधा आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कराए गए हैं। भ्रष्टाचार कम हुआ है, अब गरीबों का पैसा गरीबों के विकास में लग रहा है। अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्यवाही की जा रही है। संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए अमेठी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेठी में ट्रामा सेंटर, 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय आदि का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि अमेठी समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने कहा कि आज अपने संकल्प को पूरा कर जन विश्वास एवं जनता का विश्वास जीतकर अमेठी पधारे मुख्यमंत्री जी का मैं स्वागत करती हूं। अमेठी वासियों के 40 साल पुराने सपने को साकार करते हुए अमेठी को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया गया है। अमेठी में 03 लाख किसानों के खाते में सालाना 6000 की धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी गई। 2.5 लाख परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड देकर साल में 05 लाख तक इलाज की सुविधा दी गई। 14 लाख गरीब परिवारों के सदस्यों को 19 महीने निःशुल्क राशन दिया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में मेडिकल कॉलेज, 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर की कल्पना कोई नहीं कर सकता था। इसके निर्माण होने से जगदीशपुर, तिलोई, सलोन तथा आसपास की जनता को इसका लाभ मिलेगा, अमेठी में 71 हजार परिवारों को आवास की सुविधा दी गई। जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत फायर स्टेशन, कृषि विज्ञान केंद्र, ट्रामा सेंटर, दो आईटीआई कॉलेज, इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अमेठी में किसानों के लिए खाद की समस्या दूर की है। साथ ही, मृदा परीक्षण लैब का निर्माण कराया है। अमेठी को अयोध्या से फोरलेन के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है।
कार्यक्रम को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा, गन्ना विकास राज्य मंत्री श्री सुरेश पासी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार