Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज से हैदराबाद में शुरू, लगे ‘भ्रष्ट वर्किंग कमेटी’ लिखे पोस्टर

Published

on

Corrupt Working Committee posters in Hyderabad

Loading

हैदराबाद। कांग्रेस की नवगठित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की दो दिवसीय बैठक आज से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू होगी। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना है। इस बीच बैठक से पहले शहर में ‘भ्रष्ट वर्किंग कमेटी’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं।

बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहली सीडब्ल्यूसी बैठक है। कल विस्तारित कार्यसमिति की बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी से जुड़ी चर्चाएं की जाएंगी। खरगे ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन पर चर्चा गठबंधन के हमारे सहयोगियों के साथ अगली बैठक में की जाएगी।

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सभी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और उसके मुताबिक योजना बनाएंगे।

चुनाव को गंभीरता से ले रही कांग्रेस

हैदराबाद में CWC की बैठक पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां दो संदेश हैं। पहला, नई टीम के साथ नई शुरुआतऔर दूसरा, तेलंगाना में चुनाव। बैठक का हैदराबाद में होना इस बात का संकेत है कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है। थरूर ने कहा हमारे पास एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण है और हमें राज्य में अपने सहयोगियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करने का भी प्रयास करना है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना को महत्व दे रही है और लोग राज्य में कांग्रेस को चाहते हैं। माकन ने कहा कि बीआरएस बीजेपी की ‘बी’ टीम है। बीजेपी अकेले कांग्रेस से नहीं लड़ सकती, इसलिए उसने कांग्रेस के वोट काटने के लिए अपनी बी टीमों को विभिन्न स्थानों पर रखा है। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी। यह बेहद अहम बैठक है।

तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी 80 सीटें

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा हैदराबाद में पहली सीडब्ल्यूसी बैठक बुलाने का फैसला कांग्रेस द्वारा तेलंगाना को दिए गए महत्व का प्रतीक है। कांग्रेस तेलंगाना में आगामी चुनाव में 80 सीटें जीतने जा रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Continue Reading

Trending