Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में बीते 24 घंटे में मिले 6,822 नए केस, 558 दिनों बाद आए इतने कम मामले

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,822 नए मामले सामने आए, जो 558 दिनों में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे कम मामले हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 220 लोगों की मौत हो गई जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,757 हो गई।

कोरोना से 10,004 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,79,612 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। भारत में वर्तमान में कोरोनावायरस के 95,014 सक्रिय मामले हैं, जो पिछले 554 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

इस बीच, देश ने बीते 24 घंटे में कुल 10,79,384 टेस्ट किए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 64.94 करोड़ से ज्यादा हो गई। बीते 23 दिनों से 0.78 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। कोरोना की 79,39,038 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 128.76 करोड़ तक पहुंच गया है।

यह 1,34,23,668 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 20.13 करोड़ से ज्यादा और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है।

नेशनल

दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हवाओं में होगा सुधर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सोमवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई। दिल्ली में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को खराब हवा से छुटकारा मिलने के आसार हैं। शांत हवाओं और सर्द मौसम के कारण देश की राजधानी दिल्ली लगातार गैस चेंबर में तब्दील होती जा रही है। ऐसे में बारिश होने पर हवा का स्तर सुधरेगा। सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने पर दिल्ली का एक्यूआई तेजी से कम हो सकता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

शनिवार को 400 से कम था एक्यूआई

शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया। दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।

Continue Reading

Trending