Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

भू-माफियाओं से तंग दलित समाज ने दी इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी, किया विरोध प्रदर्शन

Published

on

Loading

अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ जनपद में भू-माफियाओं से तंग दलित समाज ने इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी है। हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर इकट्ठा हुए दलित समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के साथ मिलकर भू-माफिया उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने एक मार्च भी निकाला।

उन्होंने धमकी दी कि अगर उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वह आगामी बैठक में इस्लाम धर्म अपनाने पर विचार करेंगे। दरअसल यह मामला अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर है।

मंदिर ट्रस्ट जमीन अपनी बताकर बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहा है, वहीं दलित समुदाय के लोग इसे अपनी जमीन बता रहे हैं। जिसको लेकर कल शुक्रवार शाम को दलित समाज के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। दलित समुदाय के लोगों ने हाथों में इस्लाम धर्म अपनाने के पोस्टर लिए थे। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

इस मामले में स्थानीय निवासी ललित कुमार ने बताया कि मंदिर के बाहर स्थित जमीन जाटव समाज की है और इसके आसपास जाटव समाज की आबादी है। पिछले 100 सालों से यहां दलित समुदाय के लोग रहते आ रहे है।

उन्होंने बताया कि कुछ भू माफियाओं ने फर्जी ट्रस्ट बनाकर प्रशासन को गुमराह किया और मंदिर की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। ललित ने बताया कि बाउंड्री वाल का कोई विरोध नहीं है लेकिन जो करीब में मकान बने है वहां पर तोड़फोड़ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब हमारी शासन प्रशासन नहीं सुनेगा और हिंदूवादी संगठन भी हमारी नहीं सुनेंगे, तो हमारे पास धर्म परिवर्तन के अलावा कोई चारा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है, तो सामूहिक तौर पर धर्म परिवर्तन करेंगे। चाहे इस्लाम अपनाना पड़े या ईसाई धर्म।

ललित कुमार ने बताया कि मंदिर पर 12 फीट की बाउंड्री लगाई जा रही है जो गलत है। जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि दोनों पक्षों को बुलाकर बारीकी से दस्तावेजों का अवलोकन कर फैसला लें। जिला प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो दलित समुदाय के लोग आने वाले समय में धर्म परिवर्तन को विवश होंगे।

उत्तर प्रदेश

रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम

Published

on

Loading

प्रयागराज| रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’ बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, “महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं।”

बताते चलें कि महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा।

Continue Reading

Trending