Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पिता के निधन के बाद बेटी वंशिका ने शेयर की फोटो, देख हर किसी की आंखें हुई नम

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक बीते दिन 9 मार्च को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके ऐसे अचानक दुनिया को अलविदा कहने से सिर्फ उनका परिवार या बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश सदमे में है। अपने फेवरेट कॉमेडियन, निर्देशक को खोने के बाद से उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं। ऐसे में एक पोस्ट ऐसा भी सामने आया जिसे देखकर सभी दिल भर आया। यह पोस्ट किसी और का नहीं बल्कि सतीश कौशिक की 10 साल की प्यारी सी बेटी वंशिका का था।

सतीश कौशिक के निधन के बाद जहां सभी नेता, मंत्री, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक शोक जता रहे हैं। वहीं दिवंगत एक्टर की बेटी वंशिका कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वंशिका पिता सतीश कौशिक के साथ कसके गले लगी नजर आ रही हैं। ये तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर इस नन्ही बच्ची का दुख महसूस किया जा सकता है। यह तस्वीर अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि सतीश ने शशि से साल 1985 में शादी रचाई थी। उनका बेटा शानू कौशिक ने 1996 में महज दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद वह पूरी तरह टूट गए थे। फिर इस दुखद घटना के 16 साल बाद वह 56 साल की उम्र में वंशिका के पिता बने। शशि और सतीश कौशिक ने सेरोगेसी के माध्यम वंशिका को अपने जीवन में पाया था। वंशिका के होने पर सतीश ने कहा था कि यह 16 साल लंबे दुखद इंतजार का अंत है।

Continue Reading

मनोरंजन

नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद

Published

on

Loading

नागपुर। कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. पिछले साल से विवादों में घिरी हुई ये फिल्म अब आख़िरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज से पहले कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. गडकरी ने कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ नागपुर में फिल्म देखी और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए.

नितिन गडकरी एक्स पर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं पूरे दिल से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को पर्दे पर इतनी सच्चाई से दिखाया. मैं हर किसी से ये फिल्म देखने की अपील करना चाहता हूं. इस फिल्म ने हमारे इतिहास में अहम भूमिका निभाने वाले अध्याय को बखूबी दिखाया है.

कई सितारों से सजी है फिल्म

कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने ही किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुख्य किरदार निभाया है. इसके साथ ही ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Continue Reading

Trending