Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का निर्णय- लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Published

on

Loading

लखनऊ। उप्र के तीर्थ स्थलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही संवेदन शील रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने सीतापुर में स्थित तीर्थ स्थल नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।  सीएम योगी ने कहा कि देश का वैदिक विज्ञान केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य के लिए जल्द ही लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, लखनऊ से पहले चरण में हम बहुत जल्द नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आज जिन नई बसों का संचालन शुरू हो रहा है उनमें से कुछ को नैमिषारण्य तक चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन और संस्कृति विभाग नैमिषारण्य की धरोहर को संरक्षित करने पर काम कर रहा है।

लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यात्रियों को घंटाघर चौक से नैमिषारण्य के बीच 121 रुपये किराया देना होगा। गुरुवार को लखनऊ में चलने वाली 34 एसी ई बसों को सीएम ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया है।

इलेक्ट्रिक बसों का दुबग्गा सिटी बस डिपो से नैमिषारण्य समेत चार रूटों पर गुरुवार से संचालन शुरू हो गया। चार रूटों पर ई बसों का संचालन होगा। सभी इलेक्ट्रिक बसों के रूट, समय सारणी और किराया तय कर दिया गया है। एसी ई बसों का किराया साधारण बस के बराबर होगा। यात्री इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5014 पर ले सकते हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending