Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का निर्णय- लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Published

on

Loading

लखनऊ। उप्र के तीर्थ स्थलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही संवेदन शील रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने सीतापुर में स्थित तीर्थ स्थल नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।  सीएम योगी ने कहा कि देश का वैदिक विज्ञान केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य के लिए जल्द ही लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, लखनऊ से पहले चरण में हम बहुत जल्द नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आज जिन नई बसों का संचालन शुरू हो रहा है उनमें से कुछ को नैमिषारण्य तक चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन और संस्कृति विभाग नैमिषारण्य की धरोहर को संरक्षित करने पर काम कर रहा है।

लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यात्रियों को घंटाघर चौक से नैमिषारण्य के बीच 121 रुपये किराया देना होगा। गुरुवार को लखनऊ में चलने वाली 34 एसी ई बसों को सीएम ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया है।

इलेक्ट्रिक बसों का दुबग्गा सिटी बस डिपो से नैमिषारण्य समेत चार रूटों पर गुरुवार से संचालन शुरू हो गया। चार रूटों पर ई बसों का संचालन होगा। सभी इलेक्ट्रिक बसों के रूट, समय सारणी और किराया तय कर दिया गया है। एसी ई बसों का किराया साधारण बस के बराबर होगा। यात्री इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5014 पर ले सकते हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम

Published

on

Loading

प्रयागराज| रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’ बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, “महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं।”

बताते चलें कि महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा।

Continue Reading

Trending