Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली के AIIMS छात्रों ने किया विवादित रामलीला मंचन, देश में मचा बवाल

Published

on

Loading

दिल्ली AIIMS के स्टूडेंट्स के रामलीला मंचन के बाद हंगामा खड़ा हो गया। रामलीला मंचन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर कर छात्रों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाटक का आयोजन MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र शोएब आफताब ने एक एजुकेशन ऐप के साथ मिलकर किया था। हालांकि, भारी विरोध के बाद AIIMS स्टूडेंट एसोसिएशन ने माफी मांग ली है।

नाटक के किन डायलॉग्स पर खड़ा हुआ विवाद

राम, शूर्पणखा से: अगर तुझमें इतनी ही ठरक है तो तू मेरे छोटे भाई लक्ष्मण पर ट्राई कर।
शूर्पणखा, लक्ष्मण को देखकर: तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त तू चीज बड़ी है मस्त
शूर्पणखा, लक्ष्मण से: ओए लौंडे तू अपने आप को क्या समझता है?
राम, लक्ष्मण से: लड़कों को छेड़ने वाली लड़कियों की नाक नहीं, काटते हैं उनकी गर्दन
रावण का किरदार निभाने वाले स्टूडेंट के संवाद पर भी सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई जा रही है।

Also Read-बांग्लादेश में भीड़ ने जलाए 20 हिन्दू घर, सोशल मीडिया पोस्ट से भड़की हिंसा

बता दें कि BJP प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने इसका विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब आफताब सोएब ने ऐसा किया है। वह लगातार हिंदू धर्म के भगवानों का मजाक उड़ाता आया है।आफताब के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

नेशनल

संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Continue Reading

Trending