मनोरंजन
‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- आहत हुईं जन भावनायें
नई दिल्ली। ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन बीत चुके हैं। त्रेता युग की कहानी को जिस अंदाज में और जिस भाषा में दिखाया गया है, वह लोगों को रास नहीं आया। यही वजह है कि मूवी का आंकड़ा हर दिन गिरता जा रहा। ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान के कुछ संवाद इस तरह बोले गए हैं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
इस बीच अभी तक अपने बचाव में बात करने वाले ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने बिना शर्त माफी मांग ली है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म से जन भावनाएं आहत हुई हैं।
‘हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को तलब किया है। अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को जिस मजाकिया तरीके से चित्रित किया गया, वह घटिया है। तीनों को 27 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी