Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद नसीम के करीबी एजेंट अभिषेक सिंह को ED ने दबोचा

Published

on

ED arrests agent Abhishek Singh

Loading

लखनऊ। शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद नसीम के करीबी सीतापुर निवासी अभिषेक सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां छह दिन की कस्टडी रिमांड मिलने पर उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में पहले गिरफ्तार की गयी हरदोई निवासी एजेंट शशिबाला की रिमांड अवधि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक शाइन सिटी कंपनी में एजेंट का काम करने वाला सीतापुर के कमलापुर कस्बे का रहने वाला अभिषेक लगातार राशिद नसीम के संपर्क में था। वह राशिद की संपत्तियों को ठिकाने भी लगा रहा था। इसके लिए वह तमाम खरीदारों के संपर्क में था।

ED की जांच में सामने आया कि वह राशिद नसीम की काली कमाई को कई कंपनियों में निवेश भी कर रहा था। बता दें कि ईडी ने शाइन सिटी मामले में बीती 24 नवंबर को एजेंटों के ठिकानों पर छापा मारा था।

इस दौरान शशिबाला को हरदोई से गिरफ्तार किया गया था। वह भी राशिद नसीम के संपर्क में थी और उसकी ईडी द्वारा जब्त संपत्तियों को धोखे से लोगों को बेच रही थी। जांच में एक दूसरे एजेंट अभिषेक सिंह के बारे में भी पता चला, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय बुलाया गया था। पूछताछ में सहयोग नहीं करने और आरोपों की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये है पूरा मामला

शाइन सिटी कंपनी एमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम के समेत कंपनी के 50 से अधिक कर्मचारियों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है। लखनऊ, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत कई राज्यों में 4 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज है। सिर्फ लखनऊ के गोमती नगर थाने में ही 240 एफआईआर दर्ज है।

ईडी ने अब तक शाइन सिटी की 128.54 करोड़ की जमीन जब्त की है. राशिद नसीम ने भाई आसिफ के साथ मिलकर दस लाख से अधिक लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली। जांच एजेंसियों के मुताबिक, शाइन सिटी ने 60 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला किया है।

राशिद नसीम दुबई में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा जबकि भाई आसिफ लखनऊ जेल में बंद है। मामले की यूपी पुलिस की EOW विंग और ED जांच कर रही है। अब तक शाइन सिटी के 60 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत

Published

on

Loading

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्ति अंदर गंभीर हालत में मिले। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और आग लगने के दौरान यहां मौजूद थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवंबर को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 जी में आग लग गई। यहां सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर यूनिट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिन तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनकी जानकारी साझा कर दी है। इनमें गुलफाम (23), थाना राया जिला मथुरा, मजहर आलम (29), थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की पहचान हुई है।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान अंदर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि यह तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं और आग लगने के दौरान यह अंदर ही मौजूद थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फायर ऑफिसर द्वारा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending