Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद-उल-अजहा की नमाज, अदा की गई कुर्बानी की रस्म

Published

on

Eid-ul-Adha prayer completed peacefully

Loading

लखनऊ। उप्र में आज सुबह से मस्‍ज‍िदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। शासन ने इस बार सड़क पर नमाज अदा न करने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते मस्‍ज‍िदों और ईदगाह में ही नमाज अदा की गई। अलीगढ़, मेरठ, अयोध्‍या, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर सहित प्रदेश के संवेदनशील जिलों में चप्‍पे चप्‍पे पर फोर्स तैनात रही। इस दौरान ड्रोन से इलाकों की निगरानी होती रही।

ईद की नमाज के दौरान की मांगी देश में अमन चैन शांति की दुआ

गौंडा में ईद उल अजहा का त्योहार बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने ईदगाह में एकसाथ बैठकर नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एकदूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।

अलीगढ़ रोड स्थित बडी ईदगाह पर  इमाम मोहम्मद फारूक अहमद ने ईद की नमाज अदा कराई। उनकी निगेहबानी में सभी अकीदतमंद लोगों ने मुल्क में अमनचैन व सलामती की दुआ की तथा दौराने तकरीर अपासी प्रेम, भाईचारे से रहन-सहन का पैगाम दिया। वहीं कस्बा की छोटी मस्जिद पर हसनगढ़ कुंजी नगर सहित क्षेत्र के ईदगाहों में नमाज अदा की गई।

शाहजहांपुर में मांगी देश की सलामती व सौहार्द की दुआ

शाहजहांपुर में ईद उल अजहा पर गुरुवार को जिले की ईदगाहों व मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। देश की सलामती और आपसी सौहार्द की दुआ मांगी। एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में बकरों की कुर्बानी दी जाएगी।

सुबह साढ़े सात बजे बड़ी ईदगाह में नमाज हुई। यहां शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने नमाज अदा कराने के बाद संबोधन भी किया। इसके अतिरिक्त ईदगाह छोटा खुत्बा, ईदगाह गदियाना, जामा मस्जिद आदि में भी नमाज अदा की गई।

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending