Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद-उल-अजहा की नमाज, अदा की गई कुर्बानी की रस्म

Published

on

Eid-ul-Adha prayer completed peacefully

Loading

लखनऊ। उप्र में आज सुबह से मस्‍ज‍िदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। शासन ने इस बार सड़क पर नमाज अदा न करने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते मस्‍ज‍िदों और ईदगाह में ही नमाज अदा की गई। अलीगढ़, मेरठ, अयोध्‍या, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर सहित प्रदेश के संवेदनशील जिलों में चप्‍पे चप्‍पे पर फोर्स तैनात रही। इस दौरान ड्रोन से इलाकों की निगरानी होती रही।

ईद की नमाज के दौरान की मांगी देश में अमन चैन शांति की दुआ

गौंडा में ईद उल अजहा का त्योहार बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने ईदगाह में एकसाथ बैठकर नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एकदूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।

अलीगढ़ रोड स्थित बडी ईदगाह पर  इमाम मोहम्मद फारूक अहमद ने ईद की नमाज अदा कराई। उनकी निगेहबानी में सभी अकीदतमंद लोगों ने मुल्क में अमनचैन व सलामती की दुआ की तथा दौराने तकरीर अपासी प्रेम, भाईचारे से रहन-सहन का पैगाम दिया। वहीं कस्बा की छोटी मस्जिद पर हसनगढ़ कुंजी नगर सहित क्षेत्र के ईदगाहों में नमाज अदा की गई।

शाहजहांपुर में मांगी देश की सलामती व सौहार्द की दुआ

शाहजहांपुर में ईद उल अजहा पर गुरुवार को जिले की ईदगाहों व मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। देश की सलामती और आपसी सौहार्द की दुआ मांगी। एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में बकरों की कुर्बानी दी जाएगी।

सुबह साढ़े सात बजे बड़ी ईदगाह में नमाज हुई। यहां शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने नमाज अदा कराने के बाद संबोधन भी किया। इसके अतिरिक्त ईदगाह छोटा खुत्बा, ईदगाह गदियाना, जामा मस्जिद आदि में भी नमाज अदा की गई।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की सनसनीखेज वारदात, चचेरे भाई ने दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्या

Published

on

Loading

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रिश्ते के भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर टीचर चाचा और उनके परिवार पर हमला किया। उसने टीचर चार की दो बेटियों का गला रेतकर हत्या कर दी। 7 वर्षीय मासूम और उसकी बहन की चचेरे भाई ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। बचाव करने पहुंची चाची और बीमार चाचा पर भी युवक ने हमला किया।

खाना खाकर सभी लोग सो गए

दरअसल, छोटे लाल गौतम धाम कॉलोनी में रहते हैं। वो मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। साल 2018 में छोटे लाल पैरालाइज्ड हो गए। उनके घर पर उनके रिश्ते का भतीजा विकास अक्सर आया जाया करता था। 22 जनवरी की रात करीब 9:00 बजे छोटे लाल गौतम का रिश्ते का भतीजा अपने एक साथी के साथ घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए।

हल्ला करने पर आरोपी फरार हुए

आरोप है कि रात करीब 1:00 बजे रिश्ते के भतीजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी। इसके साथ ही छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के शोर करने पर विकास और उसका साथी फरार हो गया।

घटना की जानकारी होने पर एसपी हाथरस, एसएसपी और सीओ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending