Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

डायलॉग्स बदलने का भी नहीं मिला फायदा, बुधवार को आदिपुरुष की लग गई ‘लंका’

Published

on

Adipurush

Loading

नई दिल्ली। ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष चौतरफा फजीहत झेल रही है। आदिपुरुष की सबसे ज्यादा ट्रोलिंग इसके डायलॉग्स को लेकर हो रही है। फिल्म में भगवान हनुमान बाप शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं, रावण के बेटे मेघनाथ की भाषा टपोरी है।

हालांकि, मेकर्स ने अब इन डायलॉग्स को बदल दिया है, लेकिन इससे ज्यादा फायदा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। फिल्म का बिजनेस धड़ाम हो गया है। रिलीज के चंद दिनों में ही कमाई 10 करोड़ के नीचे पहुंच गई है।

आदिपुरुष बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने एंटरटेनमेंट के दावे के साथ फिल्म को 16 जून को रिलीज किया, जिसके बाद से फिल्म की पूरी टीम आलोचना झेल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत इनकी स्थिति बयां कर रही है।

धड़ाधड़ गिर रही कमाई

आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर देशभर में अच्छी शुरुआत की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद से आदिपुरुष की कमाई लगातार गिरती जा रही है। फिल्म ने शनिवार को 62.25 करोड़ और रविवार को 69.1 करोड़ की नेट कमाई की।

निराशाजनक है बिजनेस

वहीं, मंडे टेस्ट में तो आदिपुरुष धड़ाम से औंधे मुंह गिर पड़ी। फिल्म ने सोमवार को महज 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद मंगलवार को फिल्म ने 10.7 करोड़ की कमाई। वहीं, बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो ये और भी ज्यादा निराशाजनक है।

बुधवार के कलेक्शन ने किया शर्मिंदा

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार आदिपुरुष ने 21 जून को देशभर के सिनेमाघरों में लगभग 7.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 255.30 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है।

Continue Reading

मनोरंजन

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.

धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.

इनको भी मिली है धमकी

कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.

Continue Reading

Trending