Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

एनसीसी के प्रदेश स्तरीय कैंप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर फूडमैन विशाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया

Published

on

Loading

लखनऊ। 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैंप CATC-226 में शनिवार को एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में फूडमैन विशाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में विशाल सिंह ने कहा कि “समाज सेवा से ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव लाते हैं।” उनके विचारों से कैडेट्स प्रेरित हुए और उनमें समाज सेवा के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ।

स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर

कैंप में लगभग 90 कैडेट्स ने ब्लड सैंपल दिए, जबकि 42 कैडेट्स ने काउंसलिंग कराई। इसके अलावा, 55 कैडेट्स का मेडिकल चेकअप किया गया।
ब्लड डोनेशन में 32 कैडेट्स और दो एएनओ ने भाग लिया। रक्तदान करने वालों में लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा और लेफ्टिनेंट निधि भी शामिल रहीं।

डेंटल चेकअप

कार्यक्रम में डेंटल टीम ने 140 कैडेट्स का दंत परीक्षण किया। इस टीम का नेतृत्व डॉ. अर्चित द्विवेदी, डॉ. मनोज सिंह, और डॉ. स्वदेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि

कैंप को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट कर्नल ऋग्वधन, लेफ्टिनेंट कर्नल मुकुल बाजपेई, मेजर कविता, और मेजर मोनिका श्रीवास्तव का योगदान रहा। विजय श्री फाउंडेशन से अभिजीत सिंह संदीप, प्रशांत राव गौतम, चित्रा मैम और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

फूडमैन विशाल सिंह ने अपने प्रयास हंगर फ्री वर्ल्ड की जानकारी देते हुए युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन सेवा और जागरूकता के संदेश के साथ हुआ।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं के चलते कड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश भी दिए थे.

शिकायतों के कारण हुई कार्रवाई

शिकायतों में यह आरोप लगाए गए थे कि डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया, टेंडरों में अनियमितताएं कीं, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया और उच्च आदेशों की अवहेलना की. इन शिकायतों के आधार पर डॉ. सिंह को निलंबित कर दिया गया.

फतेहपुर और सुल्तानपुर में भी कार्रवाई

इसके साथ ही, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

 

Continue Reading

Trending