Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

हरियाणा के पूर्व डीजीपी केके मिश्रा BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख नियुक्त    

Published

on

Former Haryana DGP KK Mishra

Loading

नई दिल्ली। हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी केके मिश्रा को तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। हरियाणा के पूर्व डीजीपी मिश्रा, 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे।

बता दें कि केके मिश्रा हरियाणा कैडर के 1987 के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जो अब बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के प्रमुख होंगे। मिश्रा को गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन शेखादाम खंडवावाला की जगह बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है। केके मिश्रा 14 जुलाई 2026 तक इस पद पर नियुक्त रहेंगे।

रिटायर्ड आईपीएस मिश्रा के पास भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों, खोजी कार्य और फील्ड पुलिसिंग का समृद्ध अनुभव है। मौजूदा समय में हरियाणा पुलिस कंप्लेंट आयोग के सदस्य हैं। वह शब्बीर खंडवाला की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही उन्हें नियुक्ति पत्र भेज दिया है और उनके जुलाई से कार्यभार संभालने की उम्मीद है। मिश्रा को 2026 तक नियुक्त किया गया है।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending