मनोरंजन
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
बिजनौर: फिल्म कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने अपरहण कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का दिल्ली-मेरठ हाईवे से 20 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे, तभी कैब से उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल से जबरन रुपए भी निकाले जाने की सूचना दी गई है। वहीं इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपरहण कर बंधक बनाने, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
इवेंट मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक्टर मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में बुलाया था। इसके लिए उन्होंने कलाकार मुश्ताक को एडवांस में 50 हजार रूपये दिये थे। 20 नवंबर को कलाकार मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे। यहां दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ आते समय हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया।
अपहरण के बाद की वसूली
अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और बिजनौर ले जाकर कलाकार से जबरन रुपए वसूल किए गए। इस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया। हालांकि किसी तरह से एक्टर ने बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकले। वहीं अब इस मामले में एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने आज बिजनौर पहुंचकर शहर कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बिजनौर को घटनास्थल मानते हुए शिवम यादव की तहरीर पर अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरहाल इस घटना को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मनोरंजन
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 79 वर्षीय को सांस संबंधी समस्याओं, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के बाद बुधवार को आईसीयू में ले जाया गया था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घई वर्तमान में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौधरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की कड़ी निगरानी में हैं।
कौन हैं सुभाष घई?
राम लखन (1989), खलनायक (1993), हीरो (1983), कर्ज़ (1980) जैसी फिल्में बनाने वाले सुभाष घई एक दिग्गज डायरेक्टर हैं। सुभाष घई को शोमैन के नाम से भी जाना जाता है। 1976 से सुभाष फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं। सुभाष ने 1976 में फिल्म कालीचरण (1976) से शुरुआत की, यह फिल्म उन्होंने बिना किसी पूर्व निर्देशन अनुभव के बनाई। एनएन सिप्पी के पास आने से पहले फिल्म को सात बार खारिज कर दिया गया था, जिन्होंने घई को मौका दिया था। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद विश्वनाथ (1978) के साथ काम किया, लेकिन अपनी तीसरी फिल्म और पहली बार अपने मुक्ता आर्ट्स बैनर के तहत, कर्ज़ (1980) के साथ बड़ी सफलता हासिल की। ऋषि कपूर और टीना मुनीम की हिट जोड़ी के साथ, कर्ज़ ने सुभाष और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को एक साथ लाया। सुभाष घई अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे