Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा: शेल्टर होम में बुरी स्थिति का सामना कर रहे लोग, सुपरमार्केट में नहीं बचा खाने-पीने का सामान

Published

on

Gaza People facing bad conditions in shelter homes

Loading

यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच युद्ध को आज 35 दिन हो गए हैं। इजरायली सेना गाजा में लगातार हमास के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। हालांकि, युद्ध के चलते गाजा में हालत काफी खराब होते जा रहे हैं। गाजा में स्थिति ऐसी है कि यहां लोगों को घंटों तक खाने और शुद्ध पानी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

एक महीने से जारी है युद्ध

जानकारी के मुताबिक, बीते एक महीने से जारी युद्ध के कारण गाजा में रह रहे लोगों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हमलों में घर तबाह होने से लोग शेल्टर होम में रहने को मजबूर हैं।

लोगों को खाना-पीना मुहैया कराने के लिए कैंप भी लगाए गए हैं, लेकिन यहां लोग इतने बेबस और लाचार हैं कि उन्हें घंटों तक लाईनों में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा रहा है। यहीं नहीं, शेल्टर होम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।

गाजा में बुरी स्थिति का सामना कर रहे लोग

दीर अल-बलाह के संयुक्त राष्ट्र आश्रय में मौजूद एक सहायता कार्यकर्ता सुजान वाहिदी ने बताया कि यहां की स्थिति काफी खराब है। यहां शौचालय की संख्या कम होने से लोगों को बुरी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां लोगों को समय पर खाना भी नहीं मिल पा रहा है।

विस्थापितों से भरे शेल्टर होम

बता दें कि पांच लाख से अधिक विस्थापित लोग गाजा के दक्षिण में स्थित अस्पतालों और संयुक्त राष्ट्र के स्कूलों में बने शेल्टर होम में रह रहे हैं। ये शेल्टर होम पूरी तरह से भर चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजरायल के हमले के बाद फलस्तीनियों के लिए एक बड़ी मुश्किल सामने आई है।

सुपरमार्केट में नहीं बचा खाने-पीने का सामान

नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल के सहायता कार्यकर्ता यूसुफ हम्माश ने कहा कि जिस भी शेल्टर होम या स्कूलों में आप अगर जाएंगे तो वहां लोगों के चेहरे पर युद्ध का दर्द देखने को मिल जाएगा। गाजा में हमलों से सुपरमार्केट पूरी तरह से खाली हो चुके हैं।

आटे की कमी के कारण बेकरियां बंद हो गई हैं। गाजा की अधिकांश भूमि कृषि के योग्य नहीं बची है और प्याज और संतरे के अलावा अन्य सामान बाजारों से गायब हो गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Continue Reading

Trending