Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

Published

on

Loading

नई दिल्ली । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के समग्र विकास पर उनका मार्गदर्शन लेने के लिए नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की, एक विज्ञप्ति में कहा गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय भारतीय समुद्री विरासत सम्मेलन-2024के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में थे । विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

सीएम पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से राज्य के प्राचीन बंदरगाह लोथल में बनने वाला सबसे बड़ा राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय और लाइटहाउस संग्रहालय और ओपन एक्वेटिक गैलरी आदि समुद्री क्षेत्र में ‘विकास भी, विरासत भी’ की दिशा दिखाएंगे।” मुख्यमंत्री ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि समुद्री क्षेत्र 2047 में विकसित भारत के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और कहा कि विकसित भारत के दृष्टिकोण में नेतृत्व के नाम पर, गुजरात ने 2047 तक 2000

Continue Reading

गुजरात

गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत

Published

on

Loading

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।

रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Continue Reading

Trending