प्रादेशिक
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन को मंजूरी, शीत सत्र की तैयारियों पर मंत्रणा के अलावा विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने पर भी निर्णय हो सकते हैं।
पिछली कैबिनेट मीटिंग सीएम सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में 16 नवंबर को आयोजित हुई थी. जिसमें मंत्रिमंडल ने पीडब्ल्यूडी में तैनात मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 4,500 से 5,000 रुपये करने का फैसला लिया था।
वहीं, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद और सहायक स्टाफ के 326 पद सृजित कर भरने का फैसला हुआ था। वहीं, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में एक नई पुलिस चौकी खोलने और विभिन्न श्रेणियों के सात पदों के सृजन कर भरने को भी मंजूरी दी गई थी।
प्रादेशिक
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बाढ़ का बख्तियारपुर, 50 राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप
बख्तियारपुर। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत पश्चिम टोला बख्तियारपुर वार्ड नंबर-4 में पुरानी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं मौके से दो दर्जन से ज्यादा खोखे पुलिस ने बरामद किया है। वहीं, कई खोखे घटनास्थल पर बिखरे पड़े हैं। हालांकि किसी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है।
देर रात करीब 50 राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप
पीड़ित शारदा शर्मा ने बताया कि पड़ोस की एक महिला से उसकी लगातार बातचीत हो रही थी। इससे नाराज उसके बेटे और बहु ने शुक्रवार को गाली गलौज की थी। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और आधी रात में कई लोगों को बुलवाकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने बताया कि लगभग 20 से 25 लोग बांध रोड से घर की ओर प्रवेश कर गए और गली में घुसते ही फायरिंग कर दी। लगभग 50 राउंड से ज्यादा गोलियां फायरिंग हुई है। मौके पर कई घरों में फायरिंग के निशान है और कई घरों के दरवाजे पर राइफल के वट से धक्का दिया गया है। जिसके भी निशान मौजूद हैं। इस घटना से आसपास के सभी लोग दहशत में हैं।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
सूचनी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधी फरार हो गए। भागने के क्रम में एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिन में दोनो पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद रात्रि में एक पक्ष अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष को डराने धमकाने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर उनके साथियों के ठिकानों पर छापामारी की गई। जिसमें मनोज कुमार के घर से 12 लाख 05 हजार कैश, दो संदिग्ध मोटरसाइकिल और रजिस्ट्री का कागजात बरामद किया गया है। जिसकी जांच कर जब्ती की जाएगी। अन्य शामिल सभी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
मनोरंजन3 days ago
प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही