Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

ICC ने टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया पर लगाया भारी जुर्माना, गिल पर 115 प्रतिशत फाइन

Published

on

ICC imposes heavy fine on Team India and Australia

Loading

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया से डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल मैच 209 रनों के बड़े अंतर से हारने के बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें ख़तम नहीं हुई। करारी हार के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईसीसी ने एक बड़ी सजा भी दी है।

दरअसल, स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर 100 और कंगारू टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत फाइन लगाया गया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पर 115 प्रतिशत का जुर्माना लगा है।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को ICC ने दी बड़ी सजा

बता दें कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में 5 ओवर कम फेंके थे, जिसको लेकर आईसीसी ने टीम इंडिया पर 100 प्रतिशत का जुर्माना ठोक दिया है। आईसीसी कोड ऑफ कंटक्डट के धीमी ओवर के आर्टिकल 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर प्रति ओवर में देरी करने के चलते मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है।

शुभमन गिल पर लगा मैच फीस का 115 प्रतिशत जुर्माना

वहीं, दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए शुभमन गिल को लेकर काफी विवाद हुआ था, ऐसा इसलिए क्योंकि रिप्ले में देखा गया था कि गेंद ग्रीन के हाथ से जमीन को छुई है।

ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैदान पर अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई थी। इस मामले पर अब आईसीसी ने शुभमन गिल पर एक्शन लिया है। उन्होंने गिल पर मैच फीस के अलावा 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। इसका मतलब की शुभमन गिल पर मैच फीस का कुल 115 प्रतिशत फाइन लगा है।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending