Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

जौनपुर की इमरती और यहां का इत्र अब बनाएगा वैश्विक पहचान: सीएम योगी

Published

on

CM Yogi

Loading

जौनपुर। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अब नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बढ़ता जनपद जौनपुर है। जनपद के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने कहा यहां दशकों से विकास का इंतज़ार था,विकास की योजनाओ के लिए ईमानदारी जरूरी है,जिससे धनराशि का ईमानदारी से इस्तेमाल हो।

उन्होंने कहा 2017 के पहले एक रैकेट घुन और दीमक की तरह व्यवस्था में घुसकर खोखला कर जाता था। पहले जब यहां का युवा बाहर जाता था तो उनके सामने पहचान का संकट हुआ करता था। 5 वर्ष में हमने अपराध और अपराधियों पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया,ये मॉडल देश में भी स्वीकार की गई। एनसीआरबी के आंकड़ों में ये स्वीकार हुआ कि उप्र अब दंगामुक्त प्रदेश बन चुका है

सीएम योगी ने कहा हम अभी कोरोनाकाल से उबरे हैं,पूरी दुनिया त्रस्त थी,लेकिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने 200 करोड़ वैक्सीन मिली,पहली बार हुआ जब बिना भेदभाव शासन की योजनाएं जनता को दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना में जब भारी संख्या में लॉक डाउन में श्रमिक घर वापस आये तो अकेले जौनपुर में डेढ़ लाख श्रमिक वापस आये। सरकार ने केवल जौनपुर नही प्रदेश के 40 लाख कामगार श्रमिको को रोजगार से जोड़ा गया। पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा भ्रष्टाचार पिछली सरकारों के जीन्स का हिस्सा थे। योजनाएं सिर्फ अपने परिवार को पालने,भ्रष्ट ठेकेदारों को पोषित करने और अपने गुर्गों को पालने के लिए बनाते थे।

सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को पता है,दंगा करोगे तो सात पीढियां उसकी पूर्ति करते थक जाएगी। यही अब हम भ्रष्टाचार के लिए भी करने जा रहे हैं,अब भ्रष्टाचार बख्शा नही जाएगा। आज जौनपुर में एक साथ इतनी परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा आत्मनिर्भर देश के लिए आत्मनिर्भर गांव और आत्मनिर्भर नगर निकाय होने आवश्यक है। इस दिशा में अब नया अभियान चलाने की आवश्यकता है। भारत अब नया भारत है,अर्थव्यवस्था में अब भारत 5वीं शक्ति बन गया है। ब्रिटेन जो कभी हमे गुलाम बनाया था, आज उसको पछाड़कर भारत विश्वशक्ति बन रहा है।

मेरा देश विकसित हो,ये चाहत हर भारतवासी की होती है,देश के बारे में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, जो व्यक्ति जहां काम कर रहा है,वहीं ईमानदारी से काम करे तो देश स्वयं आगे बढ़ जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा पिछली सरकारों के पास शिक्षा के लिए कोई विजन नही था। शिक्षा को नकल का अड्डा बना दिया था,नियुक्ति में पारदर्शिता का आभाव था। डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति के साथ खड़ी है,लेकिन कानून के साथ खिलवाड़ किसी को छूट नही है। हमारा संकल्प है-कानून का राज़।

उन्होंने यह भी कहा 30 साल पहले जौनपुर की पहचान इत्र से थी, ये लुप्त हो गई थी। यहां की इमरती लुप्त हो गई थी। हमने यहां की इत्र और इमरती को पहचान दिलाने के लिए कार्य शुरू किया। जौनपुर की इमरती और यहां का इत्र अब वैश्विक पहचान बनाएगा।

गांव के विकास के लिये हम मातृभूमि योजना लाये हैं,गांव के बाहर गए लोगों को अपने पूर्वजो के नाम को जिंदा रखने के लिये सरकार ये योजना लाने जा रही है। सरकार इसमे सहायता देगी। जौनपुर का मेडिकल कॉलेज जल्द पूरा होने जा रहा है,जल्द ही यहां शैक्षिक सत्र शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending