क्रिकेट
IND-AUS WTC FINAL: दोनों टीमें जीतना चाहेंगी पहला खिताब, ड्रॉ या टाई होने पर क्या होगा?
ओवल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओवल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को पहले खिताब का इंतजार है। टीम इंडिया पिछली बार 2019-2021 संस्करण में हार गई थी। उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था। इस बार भारतीय टीम खिताब के साथ घर लौटना चाहेगी।
भारतीय टीम इस समय ब्रिटेन में है और इस अहम मैच की तैयारियों पर पूरा ध्यान लगा रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल के लिए आवश्यक तैयारी कर रहा है। लंदन के ओवल में 7 से 11 जून तक होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी की है कि ओवल की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में होगी, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा उपमहाद्वीप जैसा विकेट बनने की संभावना है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी।
मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?
अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
मैच के दौरान क्या है मौसम की भविष्यवाणी
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के पहले चार दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि, मैच के अंतिम दिन बारिश होने की संभावना 56 फीसदी है। ऐसे में मैच का परिणाम इससे प्रभावित हो सकता है। अब सवाल उठता है कि अगर टेस्ट के पांचवें दिन बारिश होती है तो क्या होगा? क्या आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है? अगर मैच ड्रॉ होता है तो फिर कौन सी टीम चैंपियन बनेगी?
बारिश होने पर क्या होगा?
अगर बारिश के कारण एक या दो घंटे का खेल बर्बाद होता है तो अंपायर उसी दिन इसकी भरपाई कर सकते हैं। वहीं, अगर मैच के किसी भी दिन बारिश होती है तो अंपायर के पास एक अतिरिक्त दिन होगा। वह मैच को रिजर्व डे तक ले जा सकते हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
रिजर्व खिलाड़ीः मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
रिजर्व खिलाड़ीः यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी