मनोरंजन
ऑस्कर 2023: ‘नाटू नाटू’ व ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बढाया गौरव, PM ने दी बधाई
नई दिल्ली। ऑस्कर 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है। साउथ सिनेमा की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में अवॉर्ड हासिल किया, वहीं ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में शामिल ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली।
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। PM मोदी ने ट्वीट किया- असाधारण! नाटू-नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। mmkeeravaani boselyricist और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई।
ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की कैटिगरी में ‘हाउलआउट’, ‘हाऊ डू यू मेजर अ ईयर’, ‘द मारथा मिचेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर ऐट द गेट’ जैसी फिल्मों को शामिल किया गया था जिसमें ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ विनर साबित हुई।
ये फिल्म भारत के इतिहास में इस कैटिगरी में जीत हासिल करने वाली पहली फिल्म बन गई है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है और इस मंच पर फिल्म को मिला यह सम्मान उन्होंने ही हासिल किया।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है
‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी मिल चुका है और अब ऑस्कर में जीत के बाद इस फिल्म ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
मंच पर मनाया जीत का जश्न
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में विनर रही। इस जीत के साथ ही फिल्म क्रू से लेकर देश भर के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। फिल्म के इस शानदार गाने के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी ने गाते हुए अपनी इस जीत का जश्न अवॉर्ड सेरिमनी के मंच पर ही मनाया।
दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था और इसने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इन सबके अलावा न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में भी राजामौली बेस्ड डायरेक्टर से सम्मानित हुए हैं और इसके अलावा कई और इंटरनेशनल ऑनर जीत चुकी है फिल्म।
क्या है ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की कहानी
The Elephant Whisperers फिल्म की कहानी की बोम्मन और बेल्ली की है। इस फिल्म में रघु नाम का एक हाथी का बच्चा है जिसकी वे दोनों परवरिश करते हैं और वो उनके साथ ही रहता है। ये एक एनिमल सेंसिटिव शॉर्ट फिल्म है।
इस फिल्म में बताया गया है कि मूक जानवरों को लेकर इंसानों को कितना सजग और संवेदनशील होना चाहिए। हाथी के बच्चे पर बेस्ड यह फिल्म फिल्म एनिमल अवेयरनेस पर बेस्ड है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी