क्रिकेट
भारत की वेस्टइंडीज पर पारी व 141 रन की जीत, यशस्वी व अश्विन का चला जादू
नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रन से हरा दिया है। फर्स्ट इनिंग की तरह ही रविचंद्रन अश्विन का जादू एकबार फिर कैरेबियाई बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला और पूरी टीम महज 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में अश्विन ने सात विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अश्विन के आगे बेबस हुए कैरेबियाई बल्लेबाज
भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 421 रन बनाने के बाद इनिंग को घोषित किया और कुल 271 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में एकबार फिर कैरेबियाई बल्लेबाज अश्विन की घूमती गेंदों को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। ऑफ स्पिनर के आगे टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 130 रन बनाकर सिमट गई। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 तो मैच में कुल 12 विकेट झटके।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा बैटिंग ऑर्डर
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हाल पहली इनिंग की तरह ही दूसरी पारी में भी बेहाल रहा। टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर सका। टीम की तरफ से दूसरी इनिंग में सर्वाधिक 28 रन एलिक अथानाजे ने बनाए। वहीं, जेसन होलडर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
यशस्वी का यादगार डेब्यू
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। 21 साल के युवा बल्लेबाज ने 171 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। यशस्वी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन जड़े, तो विराट कोहली शतक से चूक गए और 76 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी में भी मेजबान बैटर्स का हुआ बुरा हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज पहली पारी में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम महज 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पहली पारी में भी अश्विन ने पंजा खोला, तो जडेजा ने तीन विकेट झटके।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ