Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

डिजिटल पेमेंट में टॉप पर भारत, ग्लोबल ट्रांजेक्शन में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी

Published

on

India on top in digital payment

Loading

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट में एक बार भारत ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। 2022 में दुनिया में हुए कुल डिजिटल रियल टाइम पेमेंट्स में 46 प्रतिशत भारत में हुए हैं। यह रैंकिंग में भारत के बाद आने वाले चार देशों में हुए कुल लेनदेन से भी अधिक है।

भारत सरकार की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक, 2022 में भारत में कुल 89.5 मिलियन रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे, जो कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक है।

भारत ने हासिल किया कीर्तिमान

RBI की ओर से एक्सपर्ट्स ने बताया कि डिजिटल पेमेंट में भारत ने वैल्यू और वॉल्यूम में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है, जो दिखाता है कि भारतीय पेमेंट सिस्टम की विश्वनीयता को दिखाता है। MyGovIndia की ओर से इसे लेकर ट्वीट किया गया कि डिजिटल पेमेंट में भारत का दबदबा बना हुआ है। डिजिटल पेमेंट को व्यापक रूप से अपनाने के कारण भारत कैशलेस अर्थव्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रहा है।

डिजिटल पेमेंट में टॉप 5 देश?

89.5 मिलियन रियल टाइम पेमेंट के साथ भारत इस लिस्ट में टॉप है। इसके बाद 29.2 मिलियन के साथ ब्राजील दूसरे, 17.6 मिलियन के साथ चीन तीसरे, 16.5 मिलियन के साथ थाइलैंड चौथे और 8 मिलियन के साथ साउथ कोरिया पांचवें नंबर पर है।

देश की अर्थव्यवस्था को मिल रहा फायदा

भारत में डिजिटल पेमेंट को सफल बनाने का सबसे बड़ा श्रेय UPI (Unified Payments Interface) को जाता है, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कहा गया था कि भारत डिजिटल पेमेंट में दुनिया में नंबर वन बन गया है और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा मिल रहा है।

बिजनेस

जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम

Published

on

Loading

मुंबई| रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। अब चुनिंदा प्लान्स पर ग्राहकों को 24 महीने तक यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह साझेदारी जियो और यूट्यूब के बीच डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।

यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन वीडियोस, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे मिलेंगे। म्यूजिक प्रीमियम के तहत 100 मिलियन से अधिक गानों का एड-फ्री एक्सेस और पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट भी शामिल हैं। यह ऑफर 888 रुपए, 1199 रुपए, 1499 रुपए, 2499 रुपए और 3499 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है।

ऑफर एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को माय जियो एप पर लॉगिन कर यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर क्लिक करना होगा और अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद जियो सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से एड-फ्री कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।

Continue Reading

Trending