Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंफोसिस ने की डिविडेंड की घोषणा, ब्रिटिश PM की पत्नी को मिलेंगे 68 करोड़ रुपये

Published

on

Infosys announces dividend

Loading

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने डिविडेंड की घोषणा की है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंफोसिस को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ। कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये रहा। वहीं, राजस्व 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इंफोसिस की इस डिविडेंड घोषणा से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को 68 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

अक्षता के पास हैं कंपनी के शेयर

अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस की कुल पेडअप कैपिटल की करीब 1.07 फीसदी होल्डिंग है। दिंसबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार अक्षता के पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर हैं। इंफोसिस ने 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की घोषणा की है।

इस हिसाब से उन्हें डिविडेंड के रूप में 68.17 करोड़ रुपये मिलेंगे। इंफोसिस ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जून 2023 तय की है। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2023 को होगा।

कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इंफोसिस का समेकित शुद्ध मुनाफा 6128 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, कंपनी का राजस्व 16 फीसदी के उछाल के साथ 37,441 करोड़ रुपये रहा।

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

आखिरी कारोबारी सत्र में इंफोसिस का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को 2.79 फीसदी या 39.85 रुपये घटकर 1388.60 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1759.45 रुपये और 52 वीक लो 1355.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 5,76,069.05 करोड़ रुपये था।

बिजनेस

जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम

Published

on

Loading

मुंबई| रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। अब चुनिंदा प्लान्स पर ग्राहकों को 24 महीने तक यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह साझेदारी जियो और यूट्यूब के बीच डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।

यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन वीडियोस, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे मिलेंगे। म्यूजिक प्रीमियम के तहत 100 मिलियन से अधिक गानों का एड-फ्री एक्सेस और पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट भी शामिल हैं। यह ऑफर 888 रुपए, 1199 रुपए, 1499 रुपए, 2499 रुपए और 3499 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है।

ऑफर एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को माय जियो एप पर लॉगिन कर यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर क्लिक करना होगा और अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद जियो सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से एड-फ्री कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।

Continue Reading

Trending