Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंफोसिस ने की डिविडेंड की घोषणा, ब्रिटिश PM की पत्नी को मिलेंगे 68 करोड़ रुपये

Published

on

Infosys announces dividend

Loading

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने डिविडेंड की घोषणा की है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंफोसिस को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ। कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये रहा। वहीं, राजस्व 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इंफोसिस की इस डिविडेंड घोषणा से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को 68 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

अक्षता के पास हैं कंपनी के शेयर

अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस की कुल पेडअप कैपिटल की करीब 1.07 फीसदी होल्डिंग है। दिंसबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार अक्षता के पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर हैं। इंफोसिस ने 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की घोषणा की है।

इस हिसाब से उन्हें डिविडेंड के रूप में 68.17 करोड़ रुपये मिलेंगे। इंफोसिस ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जून 2023 तय की है। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2023 को होगा।

कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इंफोसिस का समेकित शुद्ध मुनाफा 6128 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, कंपनी का राजस्व 16 फीसदी के उछाल के साथ 37,441 करोड़ रुपये रहा।

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

आखिरी कारोबारी सत्र में इंफोसिस का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को 2.79 फीसदी या 39.85 रुपये घटकर 1388.60 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1759.45 रुपये और 52 वीक लो 1355.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 5,76,069.05 करोड़ रुपये था।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending