Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच पूरी, पुलिस को मिले चार गवाह; बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Published

on

Brijbhushan Singh

Loading

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी मामलों में दिल्ली पुलिस ने जांच करीब-करीब पूरी कर ली है। पुलिस अब फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

पुलिस ने खेल मंत्रालय की ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट को भी अपनी जांच में शामिल किया है। इस रिपोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही बड़ी बातें सामने आ सकती हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि पॉक्सो की धारा भी हटाई जा सकती है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ चार अहम गवाह मिले हैं। इन गवाहों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। इनके बयानों के बाद बृज भूषण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ चार गवाह मिले हैं। इन गवाहों ने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है। गवाहों में एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 125 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। यह चार लोग भी इन 125 गवाहों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन चार लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस आरोपों वाली जगह यानी चारों राज्यों हरियाणा, उप्र, झारखंड और कर्नाटक में इसकी जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपों की पुष्टि करने वाले गवाह ओलिंपियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, दोनों महिला रेसलर हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन लोगों ने दिल्ली पुलिस की जांच टीम को बताया कि बृजभूषण के सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में घटना के एक महीने बाद केस दर्ज कराने वाली महिला रेसलर्स ने उन्हें बताया था।

शिकायत करने वालों में शामिल एक महिला पहलवान के कोच ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि बृजभूषण के सेक्शुअल फेवर मांगने के बारे में घटना के छह घंटे बाद उन्हें फोन पर बताया गया था। अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने कहा कि जब वे टूर्नामेंट के लिए इंडिया या विदेशों में जाते थे तो महिला रेसलर्स से उनकी इस परेशानी के बारे में सुनते थे।

कनॉट प्लेस थाने के पुलिस अधिकारियों की बनी एसआईटी इस मामले में बहुत ही गोपनीय तरीके से जांच कर रही है। एसआईटी के अधिकारी अपने जिले के ही पुलिस अधिकारियों से जांच के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है।

नेशनल

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया

Published

on

Loading

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग में बनी जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। टनल के उद्घाटन के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। इस तरह के प्रोजेक्ट से वाकई दिलों की दूरी दूर होती है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले 35-37 वर्षों में, हजारों लोगों ने देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति उन लोगों को करारा जवाब है, जो लोग आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग शांति नहीं देखना चाहते हैं। जम्मू में उनकी जड़ें जमाने की कोशिश और कश्मीर हथियाने का सपना कभी सफल नहीं हो सकता। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं। आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी खत्म करने पर काम कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर से दिल्ली की दूरी) वास्तव में आपके काम से साबित हुई है। उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे। लोगों को अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं कोई अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। आपके सहकर्मी और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द प्रधानंत्री मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। आज इस अवसर पर आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि इतनी ठंड में यहां आए। वाकई जम्मू-कश्मीर से आपका बहुत पुराना रिश्ता है और हमें उम्मीद है कि आप बार-बार यहां आएंगे, हमारे बीच रहेंगे और हमारी खुशियों में शामिल होंगे। श्रीनगर-लेह हाईवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी, जो बहुत बड़ी उपलब्ध होगी, क्योंकि बर्फबारी के कारण हाईवे 6 महीने बंद रहता है। टनल खुलने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी जम्मू कश्मीर के अन्य शहरों से मिलेगी। श्रीनगर-लेह हाईवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच की दूरी 15 मिनट में पूरी होगी।

 

Continue Reading

Trending