IPL
IPL 2023: RCB का सामना आज LSG से, बैंगलोर के लिए गेंदबाजी चिंता का सबब
नई दिल्ली। IPL 2023 के 15वें मुकाबले में आज सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगा। पिछले मैच में आरसीबी को केकेआर के खिलाफ 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में आरसीबी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
बैंगलोर के लिए अंतिम ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब बनी हुई है। आरसीबी ने पिछले मैच में एक समय कोलकाता के 89 रन पर पांच विकेट गिरा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी टीम सात विकेट पर 204 रन बनाने में सफल रही थी। मुंबई के खिलाफ भी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में प्रति ओवर 13 से ऊपर रन दिए थे। हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज नई गेंद से तो अच्छा करने में सफल रहे लेकिन बाद के ओवरों में उतना बेहतर नहीं कर पा रहे हैं।
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के खेलने पर अभी भी संशय है। इसके अलावा हेजलवुड एड़ी की चोट से पीड़ित हैं, इससे डेथ ओवरों में आरसीबी की गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी बन गई है। आरसीबी की बल्लेबाजी में बेशक गहराई है। मुंबई के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन कोलकाता के सामने टीम स्पिन के जाल में फंस गई।
सुपरजाएंट्स की गेंदबाजी दमदार
उधर लखनऊ की टीम पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अभी तक छह विकेट ले चुके हैं। क्रुणाल पंड्या और अनुभवी अमित मिश्रा भी प्रभावशाली भूमिका अदा कर रहे हैं।
तेज गेंदबाजी में तो मार्क वुड अब तक आठ विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। वुड को फ्लू है और मध्यम गति के गेंदबाज आवेश खान को पिछले मैच में चोट लग गई थी। देखना है कि वुड और आवेश आरसीबी के खिलाफ उपलब्ध हो पाते हैं कि नहीं।
लखनऊ ने अब तक दो मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। के एल राहुल की कप्तानी वाली टीम अपने बल्लेबाजों से निरंतरता की उम्मीद करेगी। काइल मायर्स अच्छा करते आ रहे हैं। हालांकि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की फॉर्म चिंताजनक है।
दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो अब तक बैंगलोर और लखनऊ दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। यह दोनों मुकाबले पिछले सीजन खेले गए थे। ग्रुप स्टेज के मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया था। इसके बाद एलिमिनेटर में भी दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं। इस मैच को बैंगलोर ने 14 रन से जीता था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
लखनऊ सुपरजाएंट्स
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
IPL
मिचेल स्टार्क पर हुई पैसों की छप्पर फाड़ बारिश, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में शामिल कर लिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की।
दोनों के पर्स में 11 करोड़ रुपये बचे हुए थे। इसके बाद 10 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल को खरीदने से हाथ पीछे कर लिए। फिर ऑक्शन में नई एंट्री हुई केकेआर की।
10.25 करोड़ रुपये की केकेआर ने मिचेल पर पहली बोली लगाई। केकेआर (KKR) की एंट्री देख मुंबई इंडियंस ने भी अपने आप को किनारे कर लिया। फिर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उनकी जोरदार जंग देखने को मिली। ये जंग बढ़ती गई और अंत में केकेआर ने बाजी मारते हुए मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।
बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईपीएल 2014 ऑक्शन में आरसीबी ने 8,88,00 डॉलर में खरीदा था। साल 2014 और साल 2015 में आरसीबी के लिए मिचेल खेले थे। इसके बाद आईपीएल 2016 में आईपीएल सीजन में चोट लगने के चलते वह खेल नहीं पाए और फिर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके बाद से मिचेल ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। मिचेल ने आईपीएल से आगे हमेशा देश को चुना। साल 2018 में केकेआर ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिचेल को खरीदा था, लेकिन स्टार्क ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। साल 2019 आईपीएल में चोट के कारण मिचेल ने आईपीएल छोड़ दिया था। मिचेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 34 विकेट लिए हैं।
मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर के मामले में मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी