अन्तर्राष्ट्रीय
गाजा में बढ़ रहे इजरायली हमले, सैकड़ों घर जमींदोज; प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती
राफा (गाजा पट्टी)। दशकों से चले आ रहे इजरायली-फलस्तीनी युद्ध में ताजा बमबारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो गाजा में जानमाल के और भी बड़े नुकसान का संकेत दे रही है। इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों को कुचलने के जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध बढ़ता जा रहा है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
वहीं, बीते मंगलवार को भी इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमलों को तेज कर दिया था। इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गई जिसके कारण कई परिवार इसके मलबे में दब गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और बम क्षति और बिजली की कमी के कारण चिकित्सा सुविधाएं बंद कर दी गईं हैं।
खाना-पानी की कमी से जूझ रहे गाजा के लोग
दक्षिणी इजरायल के कस्बों पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को विनाशकारी हमले किए गए थे जिसके बाद इजरायल द्वारा क्षेत्र को सील करने के बाद से गाजा के 2.3 मिलियन लोग भोजन, पानी और दवा की कमी से जूझ रहे हैं। हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दिनों इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 704 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। एसोसिएटेड प्रेस हमास द्वारा बताए गए मौत के आंकड़ों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका है।
वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका भी उस एक दिन में हुईं मौतों की पुष्टि नहीं कर सका है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय हमास द्वारा चलाया जाता है, और मुझे लगता है कि वे जो कुछ भी सार्वजनिक रूप से रखते हैं तो उसमें सब कुछ शामिल होना चाहिए।
इजरायल ने हमास पर किए 400 हवाई हमले
इजरायल ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले दिनों 400 हवाई हमले किए, जिसमें हमास के कमांडरों को मार गिराया गया है, आतंकवादियों को तब मारा जब वे इजरायल में रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे और कमांड सेंटरों और हमास सुरंग शाफ्ट पर हमला कर रहे थे। इजरायल ने एक दिन पहले 320 हमलों की सूचना दी थी। हमास ने इजरायल के विनाश की शपथ ली है। इजरायल ने भी नरसंहार के बाद से हमास को कुचलने की कसम खाई है।
कल मंगलवार को इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन (Israeli Foreign Minister Eli Cohen) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि 7 अक्टूबर के हमले की आनुपातिक प्रतिक्रिया आतंकवादियों (proportionate response) का “अंतिम विनाश” है। उन्होंने कहा, हमास को नष्ट करना सिर्फ इजरायल का अधिकार नहीं है, यह हमारा कर्तव्य है।
इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के पानी के भीतर गोताखोरों के एक समूह के हमले को विफल कर दिया, जिन्होंने गाजा के ठीक उत्तर में एक समुद्र तट पर इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। उन पर वायु, नौसैनिक और जमीनी बलों द्वारा हमला किया गया।
मलबे में दबे हुए हैं कई लोगों के शव
मध्य और दक्षिण गाजा में, जहां इजरायल ने नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा था, वहाँ बचावकर्मियों द्वारा ढही हुई इमारतों के मलबे के बड़े ढेर से मृतकों और घायलों को निकालने की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी। एपी द्वारा शूट की गई ग्राफिक तस्वीरों और वीडियो में बचावकर्मियों को कई खंडहरों से बच्चों के शव निकालते हुए दिखाया गया है।
इन दर्दनाक तस्वीरों में एक पिता दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के फर्श पर खून से सने तीन मृत बच्चों के शवों के पास घुटनों के बल बैठा हुआ भी दिखाई दिया था। बाद में पास के मुर्दाघर में, श्रमिकों ने बॉडी बैग में लिपटे 24 मृतकों के लिए प्रार्थना की, जिनमें कई छोटे बच्चे भी थे।
अन्तर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार सुबह नाइजीरिया पहुंचे। नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अबुजा हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। लोगों ने इस मौके पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारा लगाए।
बता दें कि 17 सालों में इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। पीएम मोदी के अबुजा पहुंचने पर संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से अबुजा के शहर की चाभी भेंट की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति टीनूबू के उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया की पहली यात्रा पर उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो 2007 के बाद से किसी भारतीय प्रधान मंत्री की हमारे प्रिय देश की पहली यात्रा भी है। हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पीएम मोदी नाइजीरिया में आपका स्वागत है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू। कुछ समय पहले नाइजीरिया में लैंड किया। गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा करेगी।’
रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ व्यापार करना चाहता है नाइजीरिया
पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान के भारत और नाइजीरिया के बीच स्थापित रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। रक्षा क्षेत्र को लेकर भी दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। नाइजीरिया छोटे हथियारों, गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहनों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए भारत की तरफ काफी उत्सुक है।
आर्थिक दृष्टिकोण से सबसे संपन्न अफ्रीकी देशों में से एक नाइजीरिया और भारत के मधुर रिश्तों में आने वाले दिनों में गर्माहट और तेज होने के आसार है। खासतौर पर दोनों देशों के बीच आर्थिक व सैन्य सहयोग के नए युग की शुरुआत होने के संकेत है।
इन देशों की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी की पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। इसके अलावा वह ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील के लिए रवाना होंगे। दरअसल, पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के तौर पर 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भाग लेंगे। बताते चलें कि ब्राजील और दक्षित अफ्रीका के साथ भारत भी जी20 ट्रोइका का हिस्सा है।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान