Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा में बढ़ रहे इजरायली हमले, सैकड़ों घर जमींदोज; प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती

Published

on

Helpless Palestine gave issue of innocent lives in UN

Loading

राफा (गाजा पट्टी)। दशकों से चले आ रहे इजरायली-फलस्तीनी युद्ध में ताजा बमबारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो गाजा में जानमाल के और भी बड़े नुकसान का संकेत दे रही है। इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों को कुचलने के जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध बढ़ता जा रहा है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं, बीते मंगलवार को भी इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमलों को तेज कर दिया था। इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गई जिसके कारण कई परिवार इसके मलबे में दब गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और बम क्षति और बिजली की कमी के कारण चिकित्सा सुविधाएं बंद कर दी गईं हैं।

खाना-पानी की कमी से जूझ रहे गाजा के लोग

दक्षिणी इजरायल के कस्बों पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को विनाशकारी हमले किए गए थे जिसके बाद इजरायल द्वारा क्षेत्र को सील करने के बाद से गाजा के 2.3 मिलियन लोग भोजन, पानी और दवा की कमी से जूझ रहे हैं। हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दिनों इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 704 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। एसोसिएटेड प्रेस हमास द्वारा बताए गए मौत के आंकड़ों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका है।

वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका भी उस एक दिन में हुईं मौतों की पुष्टि नहीं कर सका है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय हमास द्वारा चलाया जाता है, और मुझे लगता है कि वे जो कुछ भी सार्वजनिक रूप से रखते हैं तो उसमें सब कुछ शामिल होना चाहिए।

इजरायल ने हमास पर किए 400 हवाई हमले

इजरायल ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले दिनों 400 हवाई हमले किए, जिसमें हमास के कमांडरों को मार गिराया गया है, आतंकवादियों को तब मारा जब वे इजरायल में रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे और कमांड सेंटरों और हमास सुरंग शाफ्ट पर हमला कर रहे थे। इजरायल ने एक दिन पहले 320 हमलों की सूचना दी थी। हमास ने इजरायल के विनाश की शपथ ली है। इजरायल ने भी नरसंहार के बाद से हमास को कुचलने की कसम खाई है।

कल मंगलवार को इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन (Israeli Foreign Minister Eli Cohen) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि 7 अक्टूबर के हमले की आनुपातिक प्रतिक्रिया आतंकवादियों (proportionate response) का “अंतिम विनाश” है। उन्होंने कहा, हमास को नष्ट करना सिर्फ इजरायल का अधिकार नहीं है, यह हमारा कर्तव्य है।

इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के पानी के भीतर गोताखोरों के एक समूह के हमले को विफल कर दिया, जिन्होंने गाजा के ठीक उत्तर में एक समुद्र तट पर इजरायल में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। उन पर वायु, नौसैनिक और जमीनी बलों द्वारा हमला किया गया।

मलबे में दबे हुए हैं कई लोगों के शव

मध्य और दक्षिण गाजा में, जहां इजरायल ने नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा था, वहाँ बचावकर्मियों द्वारा ढही हुई इमारतों के मलबे के बड़े ढेर से मृतकों और घायलों को निकालने की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी। एपी द्वारा शूट की गई ग्राफिक तस्वीरों और वीडियो में बचावकर्मियों को कई खंडहरों से बच्चों के शव निकालते हुए दिखाया गया है।

इन दर्दनाक तस्वीरों में एक पिता दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के फर्श पर खून से सने तीन मृत बच्चों के शवों के पास घुटनों के बल बैठा हुआ भी दिखाई दिया था। बाद में पास के मुर्दाघर में, श्रमिकों ने बॉडी बैग में लिपटे 24 मृतकों के लिए प्रार्थना की, जिनमें कई छोटे बच्चे भी थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending