उत्तराखंड
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
देहरादून। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य को अचानक दून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की शाम को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें दून लाया गया, चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।मंगलवार की शाम को जगद्गुरु को सांस लेने में समस्या हुई। इसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर शाम करीब सात बजे दून लाया गया। यहां सिनर्जी अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों की टीम की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि इसी साल फरवरी में भी रामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ी थी. उस समय भी उनको देहरादून लाया गया था जहां सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज हुआ. तब उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया था कि वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं आराम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि, लोगों का विश्वास रखना जरूरी है. कुछ समय बाद, ठीक हो जाने पर फिर कथा करने आएंगे.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट में उन्होंने ये बताया था. क्योंकि देहरादून में उनके शिष्य के अस्पताल में ही उनका नियमत इलाज चलता है इसलिए जगद्गुरु हमेशा इलाज के लिए यहीं आते हैं. तब डॉक्टरों ने बताया था कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य को मौसम बदलने से खांसी और जुकाम कि शिकायत थी. तब सोशल मीडिया और कुछ वाट्सएप संदेशों में उनके निधन को लेकर खबरें प्रसारित की जा रही थीं. इसके बाद एक एक्सक्लूसिव वीडियो में उन्होंने अपने भक्तों के लिए संदेश भेजा था.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज डाले जा रहे है वोट, सीएम धामी ने की मतदाताओं से की ये अपील
उत्तराखंड। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लोग गुरुवार को मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े हैं क्योंकि उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लोगों से नगर निकाय चुनावों में सभी भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में मदद करने की अपील की।
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने मतदाताओं से ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाने में मदद करने को कहा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एएनआई से कहा, “मैं उत्तराखंड के सभी लोगों से अपील करता हूं; आप हमेशा बीजेपी के साथ खड़े रहे हैं और डबल इंजन की सरकार बनाई है। आपने पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया राज्य नगर निगम चुनाव में सभी बीजेपी उम्मीदवारों को जिताएं और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में मदद करें।”
धामी ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं और सरकार उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
धामी ने कहा, “हमने सभी वादे पूरे किए हैं और अपने विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
देहरादून से भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल ने कहा, “मैं देहरादून के सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील करना चाहता हूं। यह लोकतंत्र का त्योहार है। वोट चाहे किसी को भी दें, सभी को वोट देना चाहिए।”
इस बीच, हरिद्वार और देहरादून में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। बता दें कि ये चुनाव राज्य भर में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए होंगे।
इससे पहले, मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को लोगों से आगामी निकाय चुनावों में भाजपा के देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
देहरादून में ओबीसी सम्मेलन में जनसमूह को संबोधित करते हुए धामी ने शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी