राजनीति
महाराष्ट्र और झारखंड में रुझानों के बीच भाजपा मुख्यालय में छानी जा रही जलेबियां
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं। महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव हुए थे। वहीं, झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। अब दोनों ही राज्यों के चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को सामने आ रहे हैं। चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर जलेबियां छानी जा रही हैं।
रुझान का क्या है हाल?
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने लगे हैं। 9 बजकर 30 मिनट तक सामने आए रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति आगे चल रही है और महाविकास अघाड़ी पीछे है। महाराष्ट्र में शुरुआती रुझान में भाजपा+ को बहुमत मिल गया है। वहीं, झारखंड में जेएमएम+ को रुझानों में बहुमत मिल चुका है।
VIDEO | Jalebis being prepared at BJP headquarters in New Delhi, ahead of the counting of votes in Maharashtra and Jharkhand. #MaharashtraElection2024 #JharkhandElection2024 #ElectionResults2024WithPTI pic.twitter.com/RD4kKmB5Xx
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2024
राजनीति
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने “आप” सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी दिल्ली के उत्तर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आबकारी नीति मामले को उन घोटालों की सूची में गिनाया जो कथित तौर पर आप के लगातार दो कार्यकलों के दौरान हुए। उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाले में केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में हर किसी की जेब काटी है।
जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
नड्डा ने आगे कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड घोटाला, उन्होंने मुसलमानों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने (वक्फ बोर्ड में) 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।’’ नड्डा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘‘झूठा’’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वह इतनी मासूमियत के साथ झूठ बोलते हैं कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने की प्रतियोगिता आयोजित की जाए तो वह पहले स्थान पर आएंगे। लेकिन दिल्ली के लोग विधानसभा चुनाव में आप को करारा जवाब देंगे।’’ नड्डा ने आप का जिक्र करते हुए दावा किया, ‘‘आप-दा (आप) ने 10 साल तक शिक्षा की बात की लेकिन इसके बजाय वे 2,800 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे। (दिल्ली) जल बोर्ड में उन्होंने घोटाला किया और दिल्ली के लोगों को टैंकर माफिया के हाथों में छोड़ दिया।
नड्डा बोले- मोहल्ला क्लीनिक में हुआ घोटाला
नड्डा ने दावा किया, ‘‘उनके मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी जांच घोटाला हुआ और 300 करोड़ रुपये का दवा घोटाला हुआ।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार के तहत बसों की खरीद में 4,500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और दिल्ली में सीसीटीवी लगाने में 571 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने यमुना नदी को साफ करने का वादा किया था, लेकिन वे 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को धोखा दिया और केजरीवाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डाली।’’ भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘वे स्कूलों और क्लास रूम के बारे में बात करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वे क्लास रूम के निर्माण में 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले में
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी