Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा- आपके मुल्क में हैं 26/11 के हमलावर

Published

on

Javed Akhtar lashed out at Pakistan

Loading

लाहौर। लाहौर में फैज फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे भारतीय गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर आईना दिखाया। जावेद अख्तर ने कहा है कि मुंबई में जो 26/11 का हमला हुआ है, उसके हमलावर पाकिस्तान में घूम रहे हैं। जावेद अख्तर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

लाहौर के फैज फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के बीच बैठकर उनको उन्हीं की हरकतों के लिए लताड़ लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को शह देने पर शायराना अंदाज में जमकर ताना मारा है।

जावेद अख्तर ने कहा- ‘यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहंदी हसन के फंक्शन किए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि अब हम एक-दूसरे पर इल्जाम न लगाएं, इससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए’।

जावेद अख्तर ने आगे कहा, हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

जैसे ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का वीडियो आया तो भारतीय और पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए। एक शख्स ने कहा, ‘जावेद चाचा को पता है कि पाकिस्तान कंगाल हो गया है और इज्जत भी खत्म हो चुकी है।’

दूसरे शख्स ने लिखा, ‘जावेद अख्तर ने फैज फेस्टिवल लाहौर में पाकिस्तानी आवाम को आईना दिखा दिया।’

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending