Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड: देवघर-डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत

Published

on

Loading

रांची। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-खगड़िया-मुंगेर- सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और देवघर के बीच एक नई ट्रेन 15925/15926 देवघर-डिब्रूगढ़-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस नई ट्रेन का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को मोहनपुर से 03509 देवघर-डिब्रूगढ़ उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया. इस नई ट्रेन का नियमित परिचालन डिब्रूगढ़ से 5 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को तथा देवघर से 7 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 15926 डिब्रूगढ़-देवघर एक्सप्रेस 5 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को डिब्रूगढ से 23.30 बजे खुलकर गुरूवार को 06.00 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 15925 देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 7 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को देवघर से 20.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

बता दें कि इस नई ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. बहरहाल, रेलवे ने झारखंड के लोगों की बहुत पुरानी मांग पूरी कर दी है, जिससे लोगों में बेहद खुशी है.

Continue Reading

झारखण्ड

खुशखबरी, क्रिसमस से पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी झारखंड सरकार

Published

on

Loading

रांची। झारखंड सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी। राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है।

समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी। सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है। बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है।

झारखंड सरकार न सिर्फ पैसे देगी बल्कि उनके खाते में पैसे चले गए हैं इसकी जानकारी भी उनतक पहुंचाएगी। सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ एसएसएस की खरीद एजेंसी से की है.। महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बाद उन्हें फोन में मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी।

Continue Reading

Trending