मनोरंजन
नेपोटिज्म पर बदले कंगना रनौत के सुर, एकता कपूर को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मुद्दा सरकार का हो या बॉलीवुड का कंगना हर मामले में पर बखूबी अपनी बात रखती हैं। नेपोटिज्म के खिलाफ रही कंगना के हत्थे अब तक कई बॉलीवुड के सितारे चढ़ चुके हैं।
इनमें मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार भी शामिल हैं। लेकिन अब नेपोटिज्म पर कंगना के सुर बदल गए हैं। अपने ताजा बयान में कंगना ने कहा है कि नेपोटिज्म से उन्हें कोई समस्या नहीं है। हाल ही में कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुझे नेपोटिज्म से कभी भी समस्या नहीं थी।
समस्या मुझे आउटसाइडर्स के लिए गैंग बनाने से है, जो कि नेपोटिज्म की वजह से होता है। ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अगर आप अपना काम कर रहे हैं, तसल्ली से, इत्मीनान से तो कोई समस्या नहीं हैं… दिक्कत तब होती है ये आउटसाइडर्स हैं और ये यहां नहीं होने चाहिए, क्योंकि ये हमारे बाप-दादाओं की जगह है। एकता कपूर कभी भी बुली गैंग का हिस्सा नहीं रही हैं।”
दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए शो ‘लॉकअप’ का ट्रेलर डाला था। जिसके बाद से ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक तरफ लोग इस शो को बिग बॉस की कॉपी बोल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग उन पर नेपोटिज्म को लेकर भी तंज कस रहे हैं। इस शो की निर्माता एकता कपूर हैं। यह शो 27 फ़रवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स पर आएगा।
मनोरंजन
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।
विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं