उत्तर प्रदेश
लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा, यह है आरोप
लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से मशहूर आज़म अंसारी एक बार फिर चर्चा में है। आज़म अंसारी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल आज़म डालीगंज के रेलवे ट्रैक पर बिना शर्ट ‘तेरे नाम’ गाने पर रील वीडियो शूट करवा रहा था।
उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ के अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए रेलवे एक्ट के तहत आज़म अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर आरपीएफ लखनऊ सुरेश कुमार ने बताया की अभियुक्त के विरुद्ध धारा 147,145 और 167 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी होगी।
बता दें कि आज़म के खिलाफ पहले भी ठाकुरगंज पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की थी। 8 मई को आज़म को घंटाघर पर भीड़ इकट्ठा कर रील बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उसे ज़मानत मिल गयी थी।
आज़म अंसारी पुराने लखनऊ का रहने वाला है और सलमान खान का बहुत बड़ा फैन है। सलमान के फैन होने के चलते वे उन्ही की तरह कपड़े और ब्रेसलेट पहनता है। सोशल मीडिया पर सलमान के गानो पर वीडियो डालता है और उनका स्टाइल कॉपी करने की भी कोशिश करता है।
यूट्यूब पर भी उसके बहुत चाहने वाले हैं। कई लोग उसकी वीडियो को बहुत पसंद करते हैं। यहां तक कि लखनऊ में जाकर कई लोग आजम के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं।
उत्तर प्रदेश
जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।
दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में बड़ी बेटी का निधन
हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट