मनोरंजन
सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है लाल सिंह चड्ढा: क्रिकेटर मोंटी पनेसर
नई दिल्ली। आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो चुकी है, फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। इतना ही नहीं इस फिल्म के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर बकायदा ट्रेंड चल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर भी इस फिल्म को देखकर भड़क उठे हैं। पनेसर के मुताबिक यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रिमेक है। जिसमें एक कम आईक्यू वाला शख्स अमेरिकी सेना में दाखिल होता है। पनेसर ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी। पनेसर ने इस फिल्म को लेकर अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है।
Forrest Gump fits in the US Army because the US was recruiting low IQ men to meet requirements for the Vietnam War. This movie is total disgrace to India Armed Forces Indian Army and Sikhs !!Disrespectful. Disgraceful. #BoycottLalSinghChadda pic.twitter.com/B8P2pKjCEs
— Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022
0
पनेसर ने लिखा कि यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है, इस ट्वीट के साथ पनेसर ने #BoycottLalSinghChadda का इस्तेमाल भी किया है। पनेसर खुद सिख हैं और उनके माता-पिता भारतीय हैं। पनेसर ने इंग्लैंड की ओर से 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 167 और 24 विकेट लिए हैं।
मनोरंजन
एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, मिल सकती है उम्रकैद
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हाल ही में अमेरिका में डबल मर्डर का आरोप लगा है। आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या की है। न्यूयॉर्क के क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अनुसार, 43 साल की आलिया सुबह 6.20 बजे गैराज में पहुंची, जहां जैकब्स और एटियेन सो रहे थे। उसने दो मंजिला गैराज में आग लगाने से पहले जोर से चिल्लाया, ‘तुम सब आज मरोगे’।
रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की सूचना पाकर एटियेन नीचे की ओर भागा और फिर जैकब्स को जगाने के लिए ऊपर गया। आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों बच नहीं पाए। धुएं के कारण दोनों की दम घुटने और थर्मल इंजरी के कारण उनकी मौत हो गई। आलिया को फिलहाल इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आलिया पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें कितनी सजा हो सकती है? आखिर अमेरिका में सजा के क्या नियम हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं।
अमेरिका में हत्या को एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। हत्या के मामलों में सजा का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि हत्या की प्रकृति (पहली डिग्री, दूसरी डिग्री या तीसरी डिग्री हत्या) आरोपी की मानसिक स्थिति और घटनास्थल का राज्य। अमेरिका में हर राज्य में अपनी-अपनी हत्या के मामलों के लिए सजा का अलग कानून है लेकिन आमतौर पर हत्या के आरोप में सजा बहुत सख्त होती है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
गुजरात2 days ago
फिजी के उप प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की शिष्टाचार भेंट