Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

IPL 2023: लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

Published

on

Loading

लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद SRH की टीम का बुरा हाल हो गया और पहले से ही 10वें स्थान पर काबिज इस टीम का नेट रनरेट और खराब हो गया। उधर लखनऊ ने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज करते हुए ऐसा उलटफेर किया कि अभी तक दोनों मैच जीतने वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को नीचे खिसकाते हुए टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया।

SRH की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच पर मात खा गई और 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। जवाब में LSG की टीम ने 16 ओवर में ही 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो उल्टा पड़ गया। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा साफ दिखा। यहां रवि विश्नोई, अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या ने शानदार बॉलिंग की। क्रुणाल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले, जबकि अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया, वहीं रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 शिकार किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (सी), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending