Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में माता-पिता के अकाउंट से गंवाए पांच लाख रु

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कक्षा 7 के एक छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में 5 लाख रु गंवा दिए। इस घटना की जानकारी तब हुई जब पेरेंट्स ने अपने खाते में हुए ट्रांजैक्शन को चेक किया। छात्र से गेमिंग आईडी बनवाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराए गए थे, जिसमें छात्र ने माता-पिता के बैंकिंग एप का इस्तेमाल किया था। फिलहाल, छात्र के पैरेंट्स ने इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला नाबालिग एक निजी स्कूल में सातवीं का छात्र है। उसके पिता सरकारी विभाग में तैनात हैं। छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है। माता-पिता के मोबाइल के अलावा कंप्यूटर की मदद से भी वह गेम खेला करता था। आरोपी प्रकाश के झांसे में फंसकर छात्र परिवार को बिना बताए आरोपी के बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करने लगा। इसके लिए उसने पैरेंट्स के बैंकिंग एप का इस्तेमाल किया।

छात्र ने पहली बार 24 अगस्त को प्रकाश खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। 24 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक यहां प्रक्रिया चलती रही। बैंक खाते
खंगालने पर पता चला कि मां के अकाउंट से 2 लाख 30 हजार और पिता के खाते से करीब 2 लाख 60 हजार रु ट्रांसफर किए गए हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री योगी

Published

on

Loading

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।

बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।

Continue Reading

Trending