Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब: बेअदबी के शक में निहंग ने की युवक की हत्या, फगवाड़ा के गुरुद्वारे में हुई वारदात

Published

on

Man Killed at gurdwara in Phagwara on suspicion of committing sacrilege

Loading

कपूरथला। पंजाब के फगवाड़ा के एक गुरुद्वारे में मंगलवार सुबह एक निहंग सिख ने बेअदबी करने के संदेह में एक युवक की हत्या कर दी। रमनदीप सिंह नाम के इस निहंग ने वीडियो शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी ने खुद को चौड़ा खूह गुरुद्वारा परिसर के अंदर बंद कर लिया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।

पहले भी कई बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

पिछले कुछ समय में पंजाब में बेअदबी की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले साल रोपड़ के एक गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी जसवीर सिंह को पकड़ा गया था। उससे पहले श्री हरमंदिर साहिब में भी बेअदबी के आरोप में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था।

बरगाड़ी में हुआ था बेअदबी कांड

कुछ साल पहले फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई थी। इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें दो युवक मारे गए थे।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, जानें मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा

Published

on

Loading

पंजाब। जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के बन जाने के बाद यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा जहां न सिर्फ लोगों को बैठने और विभिन्न ट्रेनों का इंतजार करने में सहूलियत होगी बल्कि लोगों को पानी और शौचालय की भी अच्छी सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 58 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत इन स्टेशनों के नवीनीकरण का काम वर्चुअल तरीके से शुरू करने के लिए आधारशिला रखी थी। इसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत 16.50 करोड़ रुपए की लागत से गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन को बनाने की परियोजना बनाई गई। प्रभावशाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ वर्चुअल तरीके से आधारशिला रखी। जिसके बाद यहां काम शुरू किया गया और अब तक इस रेलवे स्टेशन पर काफी काम हो चुका है।

रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो देखा कि रेलवे स्टेशन का पूरा रुप ही बदल दिया गया है। यात्रियों के इंतजार के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत नॉन एसी वेटिंग हॉल में करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एसी वेटिंग हॉल में भी 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

इसी प्रकार पीने वाली पानी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के आरओ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म को 600 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर 100 मीटर का शेड भी बनाया गया है।

Continue Reading

Trending