झारखण्ड
झारखंड में कई आईएएस अफसर इधर से उधर, के. श्रीनिवासन बने ग्रामीण विभाग के सचिव
रांची। झारखंड में कई आईएएस अफसर इधर से उधर हो गए हैं। इसके अलावा कई अफसरों के दायित्वों में भी बदलाव किया है। राज्य के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में निदेशक श्रीनिवासन (अतिरिक्त प्रभार- स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली) को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. श्रीनिवासन श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है. वह जुडको और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा (अतिरिक्त प्रभार- प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त, पलामू प्रमंडल) को स्थानांतरित करते हुए प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में, पलामू प्रमंडल, मेदिनीनगर भेजा गया है.
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव अंजनी कुमार मिश्र को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त (दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची) के पद पर पोस्टिंग दी गई है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में अपर सचिव सुनील कुमार को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे फैज अहमद मुमताज को बागवानी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. मुमताज झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक वरूण रंजन अपने कार्यों के साथ खान आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे हिमांशु मोहन को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. मोहन संयुक्त सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, तेजस्विनी परियोजना के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. अफसरों के तबादले की आधिकारिक सूचना झारखंड सरकार के जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को जारी की है.
झारखण्ड
हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय
रांची। आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह सूचना दी है। विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 21 जनवरी 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी