झारखण्ड
झारखंड में कई आईएएस अफसर इधर से उधर, के. श्रीनिवासन बने ग्रामीण विभाग के सचिव
रांची। झारखंड में कई आईएएस अफसर इधर से उधर हो गए हैं। इसके अलावा कई अफसरों के दायित्वों में भी बदलाव किया है। राज्य के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में निदेशक श्रीनिवासन (अतिरिक्त प्रभार- स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली) को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. श्रीनिवासन श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है. वह जुडको और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा (अतिरिक्त प्रभार- प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त, पलामू प्रमंडल) को स्थानांतरित करते हुए प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में, पलामू प्रमंडल, मेदिनीनगर भेजा गया है.
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव अंजनी कुमार मिश्र को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त (दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची) के पद पर पोस्टिंग दी गई है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में अपर सचिव सुनील कुमार को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे फैज अहमद मुमताज को बागवानी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. मुमताज झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक वरूण रंजन अपने कार्यों के साथ खान आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे हिमांशु मोहन को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. मोहन संयुक्त सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, तेजस्विनी परियोजना के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. अफसरों के तबादले की आधिकारिक सूचना झारखंड सरकार के जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को जारी की है.
अन्य राज्य
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। आपको बता दें कि झारखंड में ये दूसरे चरण का चुनाव है जिसमें राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं, महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को ही एक चरण में वोटिंग होगी। इस अहम दिन को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड वोटर्स से खास अपील की है।
झारखंड के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर X पर वोटर्स से अपील करते हुए लिखा- “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”
झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
-
मनोरंजन3 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल3 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल3 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात