Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मायावती का किसी भी गठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार, चुनाव अकेले लड़ेगी BSP

Published

on

Mayawati flatly refuses to join any alliance

Loading

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच बयान बाजी का दौर शुरु हो गया है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप लगाने का भी सिलसिला जारी है। वहीं इन सबके बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने की खबरों को फेक न्‍यूज बताते हुए मीडिया से अपील करते हुए कहा कि ऐसी भ्रान्तियां न फैलायें।

गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि NDA और I.N.D.I.A गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज।

BSP अकेली लड़ेगी चुनाव

मायावती ने कहा कि बीएसपी, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए।

वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी।

इसके अलावा, बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे?

उत्तर प्रदेश

दलित बेटी के साथ हुए अपराध को लेकर फफक-फफककर रोए अवधेश प्रसाद, इस्तीफे की दी चेतावनी

Published

on

Loading

अयोध्या। अयोध्या में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस बीच एक अजीब वाकया देखने को मिला. यहां फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में हुए दलित युवती के साथ रैप और नृशंस हत्या की घटना पर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वेवे फूट फूटकर रोने लगे. इसको देखकर वहां मौजूद हर कोई भौचक्का रह गया.

घटना सामने आने के बाद दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले को लेकर कल अवधेश प्रसाद पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. जहां वे फफक-फफक कर रोने लगे. बाजू में बैठे पूर्व विधयाक पवन पांडेय सांसद अवधेश प्रसाद के आंसू पोछते रहे.

सांसद ने दी इस्तीफे की धमकी

अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा. न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा. हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा?

अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा. न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा. हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है.

क्या है पूरा मामला?

अयोध्या में बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जिसमें यहां दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया था. आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया. इस घटना ने हर किसी की रूह कंपा दी थी. इसी मामले को लेकर अवधेश मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान वे रोने लगे.

 

Continue Reading

Trending