Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मुन्नाभाई एमबीबीएस के 19 साल पूरे, संजय दत्त ने कही ये बात

Published

on

Loading

मुबंई। संजय दत्त की कॉमेडी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस ने सोमवार को हिंदी सिनेमा में 19 साल पूरे कर लिए। इस पर अभिनेता संजय दत्त ने नागपुर में प्रशंसकों से कहा कि वह चाहते हैं कि निर्देशक राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई 3 बनाएं।

अभिनेता नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज मैदान में खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए थे । इस कार्यक्रम में, उन्होंने कहा, मैं कई बार राजू हिरानी से अनुरोध करते-करते थक गया हूं। चूंकि वह नागपुर से हैं, इसलिए मैं नागपुरवासियों से अपील करता हूं कि मुन्ना भाई 3 फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उन पर दबाव डालें।

इसे लेकर लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं। दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई की पूरी कास्ट में बोमन ईरानी, दिलीप प्रभावलकर, जिमी शेरगिल, कुलभूषण खरबंदा, सौरभ शुक्ला और परीक्षित साहनी शामिल थे। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन, सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए, सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए और सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। वर्क फ्रंट पर, संजय के पास पृथ्वीराज, शमशेरा और के.जी.एफ: चैप्टर 2 जैसी फिल्मों की एक लिस्ट है।

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending