ऑफ़बीट
500 सालों से इस शिव मंदिर की देखभाल कर रहा है मुस्लिम परिवार, वजह है हैरान करने वाली
नई दिल्ली। भारत विविधता में एकता से परिपूर्ण देश है। यहां आए दिन सामाजिक सद्भाव के नए रूप देखने को मिलते हैं। असम के गुवाहाटी में हिन्दू -मुस्लिम एकता का एक नायाब उदाहरण देखने को मिला है। गुवाहाटी स्थित रंगमहल गांव में एक मुस्लिम परिवार बरसों से शिव मंदिर की देखरेख करता आ रहा है।
Assam: A Muslim family looks after a Shiva temple for last 500-year in Rangamahal village, Guwahati. The caretaker Matibar Rehman says,' It's a 500-year-old temple, our family looks after the temple. People from both the religions- Hindu and Muslim- come here to offer prayers.' pic.twitter.com/6HZTGtPhAy
— ANI (@ANI) March 2, 2019
इस मंदिर में हिन्दू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग अपनी श्रद्धा व्यक्त करते नज़र आते हैं। सब अपने कष्टों का निवारण करने के लिए यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं।
कई पीढ़ियों से शिव मंदिर की देखरेख करने वाले मतिबर रहमान बताते हैं, ‘यह मंदिर 500 साल पुराना है। हमारा परिवार इस मंदिर की देखभाल करता है। यहां सभी धर्मों के लोग प्रार्थना करने आते हैं।’ मदिर की ख्याति सुनकर दूर-दूर से यहां श्रद्धालुओं का मेला लगता है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई मुस्लिम परिवार किसी मंदिर की देखभाल कर रहा हो। पहले भी इस तरह की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इसीलिए भारत को गंगा जमुनी तहजीब का देश कहा जाता है जहां अलग अलग संप्रदाय के लोग मिलजुलकर साथ रहते हैं।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार