नेशनल
नगालैंड की युवती ने शशि थरूर से पूछा- आप इतने सुंदर कैसे है, वीडियो वायरल
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर इस बार एक और वजह से इंटरनेट पर छाए हैं। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर शशि थरूर और नगालैंड की एक युवती की बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने खुद को थरूर का बड़ा प्रशंसक बताते हुए उनके गुड लुकिंग होने का राज पूछा है।
A 2-minute sidelight from my recent visit to Nagaland seems to be going around on @WhatsApp: here it is! https://t.co/1Eatgjv7W6
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 6, 2023
शशि थरूर से गुड लुकिंग होने का राज पूछा
दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर जब नगालैंड में पार्टी के प्रचार के दौरान कुछ युवाओं से मिले तो इस दौरान एक युवती ने उन्हें बताया कि वो उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक है। युवती ने बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता से पूछा कि, ”थरूर जी कृप्या एक चीज का राज खोलिए। कोई एक ही समय पर गुड लुकिंग और इतना बुद्धिमान कैसे हो सकता है, जैसे आप हैं।”
थरूर बोले- ‘माता-पिता सोच समझकर चुनें’
शशि थरूर से जैसे ही महिला ने पूछा कि आप इतने सुंदर कैसे है, कांग्रेस नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कहा कि आप भी काफी प्यारे और अच्छे हैं। थरूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सुंदर दिखने के लिए कुछ काम नहीं करता, आपको बस माता-पिता सोच समझकर चुनने होंगे। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि दरअसल, ये आपके जीन्स है जो आपकी पर्सनेलिटी बनाते हैं।
बुद्धिमान होने के लिए दिए सुझाव
थरूर द्वारा ट्वीट किए वीडियो में वो आगे कहते हैं कि सुंदर दिखने के अलावा अगर कोई समझदार और बुद्धिमान बनना चाहता है तो आपको मेहनत करनी होगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ना मेरी बचपन से आदत बन गई थी और इसी के चलते आज तक मुझे वो चीजें याद है।
उन्होंने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले आपको उस चीज का ज्ञान होना जरूरी ही जिस विषय पर आप बोलने जा रहे हो। आज मैं कहीं भी, कितने भी लोगों के सामने बिंदास बोल सकता हूं। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने इसका अभ्यास किया और आपको भी यह पाने के लिए करना होगा।
अन्तर्राष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
उत्तराखंड3 days ago
भक्तों को सभी मौसमों में चार धाम मंदिरों में जाने की अनुमति – सीएम पुष्कर सिंह धामी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शैव अखाड़ों के महाकुम्भ नगर में छावनी प्रवेश के बाद वैष्णव अखाड़ों का कुम्भ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश