नेशनल
NDA का कुनबा बढ़ा, JDS की हुई औपचारिक एंट्री; कुमारस्वामी ने कही यह बड़ी बात
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की अपनी तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में आज औपचारिक तौर पर जनता दल सेक्युलर की एंट्री हुई। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शॉल भेंट की। इस बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जेडीएस और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर विचार विमर्श हुआ। बकौल जेपी नड्डा, जेडीएस ने NDA का हिस्सा बनने का मन निर्णय लिया है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करेगा।
क्या बोले कुमारस्वामी?
अमित शाह और नड्डा से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा औपचारिक तौर पर जेडीएस राजग में शामिल हो गया। हमने प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की है, हमारी ओर से कोई मांग नहीं है। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कुमारस्वामी ने कहा था कि अगर जरूरत हुई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जेडीएस प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बीच भी बातचीत हो सकती है।
क्या सीट बंटवारे पर हुई चर्चा?
दरअसल, भाजपा ने कर्नाटक का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था और इस चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों के दम पर सत्ता पर कब्जा किया, लेकिन भाजपा अब लोकसभा चुनाव में नई रणनीति के साथ उतरने की योजना बना रही है। ऐसे में जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का मन बना रही है।
कुमारस्वामी भाजपा के साथ बातचीत के लिए दिल्ली में हैं और शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर आगे की स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच में कोई चर्चा नहीं हुई। बीते दिनों कुमारस्वामी ने पत्रकारों को बताया था कि सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।
क्या है बैठक का एजेंडा?
दिल्ली रवाना होने से पहले कुमारस्वामी ने बैठक का एजेंडा स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा था कि अभी तक हमने सीटों के बारे में कुछ भी नहीं सोचा और न ही उन्होंने (BJP) इस संबंध में कोई प्रस्ताव सामने रखा है। हम सभी सीटों पर मौजूदा स्थिति, पुरानी चुनावी स्थिति और 2023 में हुए चुनाव के दौरान की स्थिति को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
उत्तराखंड3 days ago
भक्तों को सभी मौसमों में चार धाम मंदिरों में जाने की अनुमति – सीएम पुष्कर सिंह धामी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शैव अखाड़ों के महाकुम्भ नगर में छावनी प्रवेश के बाद वैष्णव अखाड़ों का कुम्भ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश