Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

नेस्ले के शेयर में गिरावट, दिसंबर तिमाही के नतीजों में कमजोर प्रदर्शन है कारण

Published

on

Nestle India Share Price

Loading

नई दिल्ली। देश की दिग्गज एफएमजीसी कंपनी नेस्ले के शेयर में आज के शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर में गिरावट का कारण दिसंबर तिमाही के नतीजों में बाजार की अपेक्षाओं से कमजोर प्रदर्शन को माना जा रहा है।

दोपहर 1:00 बजे तक की बात करें तो कंपनी का शेयर में हल्की रिकवरी देखी गई और फिलहाल ये 3.11 प्रतिशत गिरकर 19,018 पर कारोबार कर रहा है। शेयर ने आज 19,575 के लेवल पर खुला था और दिन का न्यूनतम स्तर 18,822 रुपये था। मौजूदा शेयर के भाव के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

नेस्ले के दिसंबर तिमाही के नतीजे

नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 628 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले साल समान तिमाही में 379 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,233 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,715 करोड़ रुपये का था। वहीं, परिचालन से आय भी 14 प्रतिशत बढ़कर 4257 करोड़ रुपये हो गई है।

डिविडेंड का किया एलान

नेस्ले इंडिया के EBITDA तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 973 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि समान अवधि में वित्त वर्ष 2021-22 में 851 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending