Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

NIA ने जारी की 19 खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट, इन देशों में ले रखी है शरण

Published

on

NIA List Of Khalistani Terrorists

Loading

चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख एवं खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और आतंकी हरप्रीत सिंह निज्जर की प्रॉपर्टी को जब्त करने के एक दिन बाद खालिस्तानी आतंकियों की नई सूची जारी की है।

यह वो आतंकी हैं जिन्होंने अलग-अलग देशों में शरण ली हुई है। ज्यादातर आतंकी ब्रिटेन में रह रहे हैं। कुछ अलगाववादियों ने कनाडा, अमेरिका व पकिस्तान को भी अपना ठिकाना बनाया हुआ है। NIA की सूची में कुल 19 नाम हैं।

खालिस्तानी आतंकियों की पूरी लिस्ट

जिन आतंकियों के नाम NIA की ओर से जारी किए गए हैं, उनमें परमजीत सिंह पम्मा (ब्रिटेन), बधवा सिंह बब्बर (पाकिस्तान), कुलवंत मुठड़ा (ब्रिटेन), जेएस धालीवाल (अमेरिका), सुखपाल सिंह (ब्रिटेन), हरप्रीत सिंह उर्फ राणा सिंह (अमेरिका), सर्वजीत सिंह बनूर (ब्रिटेन), कुलवंत सिंह कांता (ब्रिटेन) हरजाप सिंह उर्फ जप्पी सिंह (अमेरिका) का नाम शामिल है।

इसके अलावा, लिस्ट में रणजीत सिंह नीना (पाकिस्तान), गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा (कनाडा), गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी (ब्रिटेन), जसमीत हकीमजादा (दुबई), गुरजंत ढिल्लन (ऑस्ट्रेलिया), लखबीर रोड़े (कनाडा), अमरदीप पुरेवाल (अमेरिका), जतिंदर ग्रेवाल (कनाडा), दुपिंदर जीत (ब्रिटेन), एस हिम्मत सिंह (अमेरिका) का नाम शामिल है

गैंगस्टरों और आतंकियों की प्रॉपटी हो रही सीज

गौरतलब है कि बीते सप्ताह एनआईए की ओर से 54 गैंगस्टरों की सूची भी जारी की गई थी। इसके अलावा, ईनामी आतंकियों के बारे में जानकारी को सार्वजनिक किया गया था। एनआईए की ओर से इन सभी गैंगस्टरों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पन्नू और निज्जर की प्रॉपटी जब्त

कल शनिवार को अमृतसर के गांव खानकोट में गुरपतवंत सिंह पन्नू की 46 कनाल जमीन जब्त की है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। वहीं चंडीगढ़ में उसका घर भी जब्त कर लिया है।

इसी तरह, आतंकी निज्जर की जालंधर स्थित प्रॉपर्टी को भी जब्त किया गया। ये प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई है। एनआईए व पंजाब पुलिस लगातार गैंगस्टरों के नेक्सस को तोड़ने की कार्रवाई कर रही है। पंजाब पुलिस की ओर से अपने स्तर पर भी अभियान चलाया जा रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Continue Reading

Trending