Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार : अरविंद केजरीवाल

Published

on

Loading

गुरुग्राम। हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी को लेकर गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीर सिंह के पक्ष में वोट की अपील की।

यहां पर केजरीवाल ने जनता से कहा कि मैं पांच महीने जेल में रहा हूं, मुझे शुगर की बीमारी है। उन्होंने कहा कि जेल में मुझे 15 दिन तक इंसुलिन के इंजेक्शन नहीं दिए गए थे। ये मेरी हिम्मत तोड़ना चाहते थे लेकिन मैं भी हरियाणा का ही हूं और हरियाणा वाले कभी हिम्मत नहीं हारते हैं।

फ्री बिजली का किया वादा

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली, नो पावर कट और लोगों के जीरो बिल आते हैं। हरियाणा में अगर हमारी सरकार बनती है, तो यहां पर भी बिजली फ्री होगा। केजरीवाल ने कहा की 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां बिजली महंगी है, लेकिन हमारी दो राज्यों में सरकार है और बिजली फ्री है।

हमारे सहयोग से बनेंगी सरकार

उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि हरियाणा में भी का बकाया बिजली बिल फ्री होंगे, स्कूल और अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा, फ्री में इलाज होगा, बिना रिश्वत लिए नौकरियां दी जाएगी, महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपये भेजेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार बनेगी, तो वह आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बनेगी।

नेशनल

महाराष्ट्र सरकार ने गाय को घोषित किया राज्यमाता, जारी किया आदेश

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने गाय को राज्यमाता घोषित किया है। इस बाबत महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश में कहा कि शासन ने यह निर्णय लिया है कि गाय का भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से महत्व है।

gr-gomata-rajyamata-2.pdf

इसका विशेष महत्व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में भी देखा जाता है, जहां गाय के दूध और अन्य उत्पादों का उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जाता है। इसके अलावा, पंचगव्य उपचार पद्धति में भी गाय के विभिन्न उत्पादों का समावेश होता है, जो अनेक बीमारियों के उपचार में सहायक होते हैं।

क्या है गाय का महत्व?

भारत में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है और हिंदू धर्म में उसकी पूजा का विधान है। इसके अलावा उसके दूध, मूत्र और गोबर को पवित्र माना जाता है और इनका बहुतायत में इस्तेमाल भी किया जाता है। गाय का दूध मानव शरीर के लिए काफी लाभकारी है, वहीं गौमूत्र से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जाता है।

Continue Reading

Trending