क्रिकेट
ODI WC: सईद अजमल का बडबोलापन- भारतीय गेंदबाजी पाकिस्तान को टक्कर नहीं दे सकती
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल का मानना है कि उनकी टीम इस मैच में जीत की मजबूत दावेदार है।
सईद अजमल का मानना है कि भारतीय टीम के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण नहीं है जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को टक्कर दे सके। नादिर अली पोडकास्ट में अजमल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जमकर आलोचना की और कहा कि उनके पास पाकिस्तान जैसा घातक गेंदबाजी आक्रमण नहीं है।
अजमल ने कहा, ”भारतीय गेंदबाजी आक्रमण हमेशा से कमजोर रहा है। बाद में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिनर्स में मेरे ख्याल से जडेजा महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। बुमराह खतरा बन सकते थे, लेकिन वो कुछ समय से फिट नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकती है।”
पाकिस्तान जीत की दावेदार
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 मैच के बारे में बात करते हुए अजमल ने कहा कि बाबर आजम की टीम जीत की 60 प्रतिशत दावेदार है।
उन्होंने कहा, ”भारत की बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है। हमारी गेंदबाजी घातक है। यह मुकाबला बराबरी का होगा। अभी मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान के जीतने की 60 प्रतिशत उम्मीद है। हां, भारतीय परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर पाकिस्तान ने विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोका तो वो जीत जाएगी।”
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत के पक्ष में एकतरफा नतीजे हैं। दोनों टीमें 7 बार भिड़ चुकी हैं और भारत ने इन सभी मैचों में पाकिस्तान को पटखनी दी है।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन3 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल3 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन2 days ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश