अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान ‘IPL’ टीम के मालिक ने की खुदकुशी, घर पर ही मिली उनकी लाश
लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन (63) ने खुदकुशी कर ली है। लाहौर के गुलबर्ग इलाके में उनके घर पर उनकी लाश मिली। प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आलमगीर की गिनती दक्षिण पंजाब (पाकिस्तान) के बड़े बिजनसमैन में होती है। वह देश में सबसे बड़े वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट का संचालन करते थे।
उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। आलमगीर ने 2018 में अपने भतीजे अली खान तरीन के साथ मिलकर मुल्तान सुल्तांस की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। साल 2021 में उन्होंने अपने भतीजे के शेयर खरीद कर टीम की पूरी ओनरशिप ले ली थी।
मुल्तान सुल्तांस के सीईओ हैदर अजहर ने इस खबर की पुष्टि की और तरीन परिवार के प्रति दु:ख और संवेदना व्यक्त की। अजहर ने कहा, ‘आलमगीर तरीन हमारी टीम के एक अहम और सम्मानित व्यक्ति थे। हम उनके अचानक और असामयिक निधन से बहुत दुखी हैं। इस अविश्वसनीय कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
पीएसएल फ्रेंचाइजी, लाहौर कलंदर्स ने भी इस चौंकाने वाली खबर पर दु:ख व्यक्त किया और कहा कि वे तरीन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘हम इस कठिन समय में आलमगीर तरीन के परिवार और मुल्तान सुल्तांस के साथ खड़े हैं।’
मुल्तान सुल्तांस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आलमगीर एक खेल प्रेमी थे जो महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए एक ठोस मंच स्थापित करने और उन्हें अपने कौशल को और विकसित करने के लिए हर दिशा में काम करना चाहता थे।’ 2021 में मुल्तान सुल्तान ने फाइनल में पेशावर जाल्मी को हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता था। टीम में मोहम्मद रिजवान, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड और राइली रूसो जैसे बड़े नाम खेलते हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।
स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच
घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।
एफबीआई को थी हमादी की तलाश
शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी