Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी ‘लाल टोपी’ ने ईरान को दी गाजा में बदलने की धमकी, रॉकेट हमले को बताई बेवकूफी

Published

on

Pakistani 'Red Cap' Zaid Hamid threatened to turn Iran into Gaza

Loading

इस्लामाबाद। मंगलवार को ईरान द्वारा पाकिस्तान में मिसाइल और ड्रोन किए गए हमले ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की पोल खोल कर रख दी है। वहीं पाकिस्तान के जवाबी हमले के बाद भी पब्लिक भड़की हुई है। इस बीच पाकिस्तान में ‘लाल टोपी’ के नाम से मशहूर जैद हामिद ने ईरान के हमले को बेवकूफी भरा हमला बताया। इसके साथ ही भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला।

जैद हामिद ने धमकी दी है कि पाकिस्तान ने अगर युद्ध किया तो ईरान का कुछ नहीं बचेगा। लाल टोपी ने कहा कि ईरान की ओर से हुआ हमला नासमझी में हुआ है, जो नहीं होना चाहिए था। लेकिन उनके (ईरान) अंदर भी गद्दार हैं, जिन्होंने ऐसा करके ईरान की रियासत को नुकसान पहुंचाया है।

ईरान अब इस हमले को डिफेंड कर रहा है, कि उसने जैश अल अदल पर हमला किया, लेकिन उसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है। अगर उसे कोई दिक्कत है तो वह पाकिस्तान से कहे और पाकिस्तान की सेना अपने इलाके में ऑपरेशन करेगी।

भारत के खिलाफ उगला जहर

जैद हामिद ने आगे कहा, ‘आपको (ईरान) को भी दिक्कत होगी, अगर हम उनके इलाके में घुस कर मारेंगे क्योंकि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इंडिया भी तो ईरान में हैं। हम चाबहार को उड़ा देते हैं, क्योंकि इंडिया ने बंदरगाह बनाने के नाम पर पूरा जासूसी हेडक्वार्टर चाबहार में बना दिया। ईरान की ओर से लगातार दिक्कतें पाकिस्तान के लिए होती हैं, लेकिन हमने कभी भी उसे दुश्मन नहीं समझा। हमने कभी भी ईरान से कोई शिकायत नहीं की।’

ईरान को मिटाने की कही बात

लाल टोपी अपने बयान में बार-बार कहता रहा कि ईरान को हमला करने की जरूरत नहीं थी। लेकिन साथ ही उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर ईरान से युद्ध हुआ तो वह मिट जाएगा। उसने कहा, ‘पाकिस्तान में कुछ लोग चाहते हैं कि हम हमला कर दें।

माना कि ईरान से गलती हुई, लेकिन दोनों इस्लामिक देशों के लड़ने से फायदा इजरायल, भारत और अमेरिका को होगा। हम क्या करें, क्या ईरान को गाजा या फिलिस्तीन बना दें? क्योंकि ईरान का कुछ नहीं बचेगा, वह हमारे लिए खतरा नहीं है।’ लाल टोपी ने अपने बयान में यह दिखाने की कोशिश की है कि ईरान एक कमजोर देश है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending