अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तानी ‘लाल टोपी’ ने ईरान को दी गाजा में बदलने की धमकी, रॉकेट हमले को बताई बेवकूफी
इस्लामाबाद। मंगलवार को ईरान द्वारा पाकिस्तान में मिसाइल और ड्रोन किए गए हमले ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की पोल खोल कर रख दी है। वहीं पाकिस्तान के जवाबी हमले के बाद भी पब्लिक भड़की हुई है। इस बीच पाकिस्तान में ‘लाल टोपी’ के नाम से मशहूर जैद हामिद ने ईरान के हमले को बेवकूफी भरा हमला बताया। इसके साथ ही भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला।
जैद हामिद ने धमकी दी है कि पाकिस्तान ने अगर युद्ध किया तो ईरान का कुछ नहीं बचेगा। लाल टोपी ने कहा कि ईरान की ओर से हुआ हमला नासमझी में हुआ है, जो नहीं होना चाहिए था। लेकिन उनके (ईरान) अंदर भी गद्दार हैं, जिन्होंने ऐसा करके ईरान की रियासत को नुकसान पहुंचाया है।
ईरान अब इस हमले को डिफेंड कर रहा है, कि उसने जैश अल अदल पर हमला किया, लेकिन उसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है। अगर उसे कोई दिक्कत है तो वह पाकिस्तान से कहे और पाकिस्तान की सेना अपने इलाके में ऑपरेशन करेगी।
भारत के खिलाफ उगला जहर
जैद हामिद ने आगे कहा, ‘आपको (ईरान) को भी दिक्कत होगी, अगर हम उनके इलाके में घुस कर मारेंगे क्योंकि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इंडिया भी तो ईरान में हैं। हम चाबहार को उड़ा देते हैं, क्योंकि इंडिया ने बंदरगाह बनाने के नाम पर पूरा जासूसी हेडक्वार्टर चाबहार में बना दिया। ईरान की ओर से लगातार दिक्कतें पाकिस्तान के लिए होती हैं, लेकिन हमने कभी भी उसे दुश्मन नहीं समझा। हमने कभी भी ईरान से कोई शिकायत नहीं की।’
ईरान को मिटाने की कही बात
लाल टोपी अपने बयान में बार-बार कहता रहा कि ईरान को हमला करने की जरूरत नहीं थी। लेकिन साथ ही उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर ईरान से युद्ध हुआ तो वह मिट जाएगा। उसने कहा, ‘पाकिस्तान में कुछ लोग चाहते हैं कि हम हमला कर दें।
माना कि ईरान से गलती हुई, लेकिन दोनों इस्लामिक देशों के लड़ने से फायदा इजरायल, भारत और अमेरिका को होगा। हम क्या करें, क्या ईरान को गाजा या फिलिस्तीन बना दें? क्योंकि ईरान का कुछ नहीं बचेगा, वह हमारे लिए खतरा नहीं है।’ लाल टोपी ने अपने बयान में यह दिखाने की कोशिश की है कि ईरान एक कमजोर देश है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।
स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच
घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।
एफबीआई को थी हमादी की तलाश
शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी