प्रादेशिक
पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के अफसर ने एल्विश यादव यादव के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली। हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले बिग बॉस OTT-2 के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से चोली दामन का साथ है। अभी हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ़ मैक्सटर्न की पिटाई कर दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने सागर ठाकुर से माफ़ी मांग ली, जिससे दोनों के बीच विवाद सुलझ गया। अब एल्विश यादव नई मुसीबत में फंस सकते हैं।
दरअसल, गाजियाबाद में जानवरों के हित के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के वेलफेयर के एक ऑफिसर ने एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उसने यह आरोप लगाया गया है कि एल्विश यादव ने सोशल मीडिया द्वारा मुझे और मेरे भाई को धमकी दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस ऑफिसर के शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
यह मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है। वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता का कहना है कि नवंबर 2023 में नोएडा में उनकी टीम ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से ही गौरव और उनके भाई को सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें कही जाती है। आरोप यह लगाया गया है कि एल्विश यादव ने एक ग्रुप बना रखा है जिसका नाम एल्विश आर्मी है। इस ग्रुप के माध्यम से जान से मारने तक की बात कही जा रही है।
गाजियाबाद पुलिस को 10 मार्च, 2024 को यह नई शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें पुरानी कई बातों का जिक्र है। इस शिकायत में पंजाब में पकड़े गए एक सांप के जहर के रैकेट का भी मामला बताया गया है। आरोप है एल्विश ने वीडियो बनाकर इस बार दोनों भाइयों को धमकी दी है। जिस कारण उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है। इस तहरीर में लिखा गया है कि अगर गौरव और उनके भाई सौरभ गुप्ता को कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार एल्विश यादव और उसका ग्रुप होगा। मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। हालांकि, इस मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटी, बीच रोड पर तड़प-तड़पकर हुई मौत, खून से लाल हो गई सड़क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की गर्दन पतंग के चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सिपाही का नाम शाहरुख हसन है।
शाहरुख़ अपनी बाइक से विभागीय काम से जा रहे थे। इसी दौरान उनके गले में मांझा फंस गया और वह नीचे गिर गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही अभियोजन कार्यालय में तैनात थे और वह विभागीय काम से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान गर्रा नदी पुल पर उनके गले में चाईनीज मांझे की डोर अटक गई। शाहरुख ने मांझे को बहुत हटाने की कोशिश की, लेकिन वह हटने की जगह और ज्यादा गले में धंसता चला गया।
वहां मौजूद एक चश्मदीद राकेश का कहना है कि वह दुकान पर बाहर की तरफ खड़ा था. तभी गर्रा पुल से ढलान की ओर रोड क्रॉस करते हुए सिपाही आ रहे थे तभी उसकी गर्दन मांझे में फंस गई जबकि मांजा एक बच्चा दूसरी साइड से खींच रहा था, जिससे उनकी गर्दन और कटतीं चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह से पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और न ही इसकी खरीद बिक्री करें।
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो अब जानलेवा साबित हो रहा है प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
-
नेशनल3 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय19 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू